जमशेदपुर।
पूर्वी सिहभूम जिला के पोटका के उत्क्रमित मध्य विद्यालय,टांगराईन 1 में आज यंग इंडियन संस्था की ओर से बच्चों को गुड टच और बैड टच का प्रशिक्षण दिया गया। यंग इंडियंस की ओर से डॉ रचना नायर एवं रश्मि कांवटिया ने बच्चों को रोचक तरीके से तथा वीडियो दिखाकर प्रशिक्षण दिया। बच्चों को बताया गया कि वह कैसे सुरक्षित रहें और संकट में चाइल्ड लाइन को 1098 फोन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं ।इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविंद तिवारी ने विद्यालय के विकास के लिए सहयोग देने हेतु यंग इंडियंस को धन्यवाद दिया
Comments are closed.