CHAIBASA NEW ;जिले में जल्द लगेगा वेस्ट डिस्पोजल प्लांट, जिला स्तरीय पर्यावरण समिति की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा
चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिले में ठोस एवं तरल कचरा निस्तारण प्लांट स्थापित करने के लिए जगह की तलाश की जा रही है। जल्द ही इसकी स्थापना की जायेगी। यह जानकारी जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल ने दी। उपायुक्त बुधवार को जिला समाहरणालय के उपायुक्त प्रकोष्ठ में एसपी आशुतोष शेखर के साथ संयुक्त रूप से जिला पर्यावरण समिति की बैठक के बाद पत्रकारों से मुखातिब थे। उन्होंने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से सॉलि़ड लिक्विड वेस्ट, बायो वेस्ट, ई वेस्ट, फैक्ट्री वेस्ट मैनेजमेंट सहित अन्य कई मुद्दों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।
बायो वेस्ट और इंडस्ट्री वेस्ट के डिस्पोजल से संबंधित निर्देश जारी
उपायुक्त ने बताया कि बैठक में बायो वेस्ट एवं इंडस्ट्री वेस्ट के निस्तारण से संबंधित दिशा-निर्देश दिये गये हैं। इस बारे में प्रशिक्षु वन प्रमंडल पदाधिकारी सारंडा की सहभागिता में एक कमेटी का गठन भी किया गया है। गठित समिति को निर्देशित किया गया है कि उक्त के आलोक में जिले के सभी अस्पताल एवं इंडस्ट्री क्षेत्रों का भ्रमण कर जायजा लिया जाये कि कचरे का प्रबंधन उचित तौर पर किया जा रहा है या नहीं। उन्होंने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक को पूरी तरह से प्रतिबंधित करने के आदेश के बाद जिले में नगर परिषद कार्यालय के सौजन्य से प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जा रहा है। इसके अलावा नगर के स्वयं सहायता समूह द्वारा कपड़े के थैलों का भी निर्माण किया जा रहा है, जिसे उपयोग में लाने के लिए भी लोगों को जागरूक करने का प्रयास जारी है।
बैठक में मुख्य रूप से चाईबासा वन प्रमंडल पदाधिकारी सत्यम कुमार, प्रशिक्षु वन प्रमंडल पदाधिकारी सारंडा प्रजेश जेना, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बुका उरांव, जिला परिवहन पदाधिकारी के राजहंस, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) सुधीर कुमार, नगर परिषद चाईबासा-चक्रधरपुर के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार सहित अन्य सदस्य शामिल थे
Comments are closed.