JAMSHEDPUR NEWS :भाजपा जमशेदपुर महानगर ने मनाई डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 121वीं जयंती, शामिल हुए सांसद विद्युत वरण महतो समेत वरीय नेतागण

131

जमशेदपुर। भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष, प्रखर राष्ट्रवादी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के 121वीं जयंती को भाजपा जमशेदपुर महानगर ने पूरे श्रद्धाभाव से मनाया। बुधवार को साकची स्थित जिला कार्यालय में महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सांसद विद्युत वरण महतो, प्रदेश मंत्री रीता मिश्रा, प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी मुख्यरूप से शामिल हुए। इस अवसर पर उपस्थित नेताओं व कार्यकर्ताओं ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छविचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने ‘डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी अमर अमर रहे’, ‘जहां हुए बलिदान मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है’ एवं ‘भारत माता की जय, के नारे से कार्यालय परिसर गुंजायमान रखा।

इस अवसर पर सांसद विद्युत वरण महतो ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन को प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों के भारत की स्थापना में लगे हैं। कश्मीर से धारा 370 की समाप्ति इस दिशा में सबसे महत्वपूर्ण कदम है। भाजपा सरकार सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के पथ पर पर आगे बढ़ रही है। यह श्यामा प्रसाद मुखर्जी का ही सपना था कि हमारा देश सांस्कृतिक राष्ट्रवाद और अखंडता के मार्ग पर आगे बढ़े। सांसद विद्युत महतो ने कहा कि डॉ मुखर्जी आजाद भारत के उन नेताओं में से एक रहे, जिन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर किया।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। डॉ. मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि यही है कि हम उनके बताए मार्ग पर चलें, विचार के साथ जुड़ें और विचार को आगे बढ़ाने का काम करें। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपनी दूरदर्शी सोच से देश में शिक्षा, स्वास्थ्य व औद्योगिक विकास की मजबूत नींव रखने और सामरिक दृष्टि से भारत को सशक्त बनाने में अहम योगदान दिया।

वहीं, भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विचार एवं सिद्धांत हम सबके साथ आने वाली कई पीढ़ियों का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें राष्ट्रवाद के लिए प्रेरित करते रहेंगे। एक राष्ट्र, एक निशान, एक विधान के प्रणेता डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के लिए देश हित से ऊपर कुछ नहीं था। कहा कि उनके बताए मार्गों पर चलकर भाजपा कार्यकर्ता मां भारती को परम वैभव पर ले जाने को कृतसंकल्पित हैं।

*विभिन्न मंडलों में मनाया गया डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती:* भाजपा जमशेदपुर महानगर अंतर्गत सभी 28 मंडलों में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जयंती को श्रद्धापुर्वक मनाया गया। विभिन्न भाजपा मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने डॉ मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।

इस दौरान जिला कार्यालय में प्रदेश मंत्री रीता मिश्रा, प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी, भाजपा महानगर अध्यक्ष गूँजन यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, चंद्रशेखर मिश्रा, राजकुमार श्रीवास्तव, मिथिलेश सिंह यादव, राजन सिंह, जटाशंकर पांडेय, कुलवंत सिंह बंटी, भूपेंद्र सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मु, जिप उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, जिला उपाध्यक्ष सुधांशु ओझा, बबुआ सिंह, नीलू मछुआ, मंजीत सिंह, पप्पू सिंह, राजीव सिंह, नारायण पोद्दार, कौस्तव रॉय, मणि मोहंती, ज्ञान प्रकाश, बिनोद कुमार सिंह, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमित अग्रवाल, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद, महिला मोर्चा अध्यक्ष ज्योति अधिकारी, किसान मोर्चा अध्यक्ष मुचिराम बाउरी, अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष अजीत कालिंदी, अनुसूचित जनजाति मोर्चा अध्यक्ष बीनानंद सिरका समेत समेत मंडलाध्यक्ष सुरेश शर्मा, संतोष ठाकुर, ध्रुव मिश्रा, बबलू गोप, दीपक झा, अजय सिंह, हेमंत सिंह, संदीप शर्मा बौबी,प्रशांत पोद्दार, बरजंगी पांडेय, विनोद राय, फातिमा शाहीन, अमरेंद्र पासवान, संदीप शर्मा बॉबी, संजय कुमार सिंह, चंचल चक्रवर्ती, रविन्द्र नाथ सरदार, हलधर दास, सुदीप कुमार डे, हेमेंद्र जैन, त्रिदेव चटराज, दीपक पॉल, पवन सिंह, सुनील सिंह मुंडा, शांतनु मुखर्जी, मंटू चरण दत्ता, प्रधान महतो, अभिमन्यु सिंह, दिलीप पासवान, उमेश गिरी, गणेश मुंडा एवं अन्य कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More