चाईबासा।पश्चिमी सिंहभूम जिला दंडाधिका-सह-जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार आज चाईबासा एवं झींकपानी प्रखंड के सभागार में संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में 18 से 35 आयु वर्ग के युवक-युवतियों के लिए कौशल जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें दोनों स्थानों पर क्षेत्र के युवा वर्ग ने शिरकत किया। कार्यशाला के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा युवाओं को सरकार द्वारा संचालित कौशल विकास की योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करवाया गया तथा साथ ही उन्हें कौशल विकास कार्यक्रम से जुड़कर आत्मनिर्भर बनने हेतु प्रेरित किया गया। कौशल विभाग के एमजीएनएफ शुभम के द्वारा बताया गया कि जिले में कुल 5 स्किल डेवलपमेंट सेंटर संचालित है, जहां विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण प्राप्त कर कैंपस चयन के द्वारा रोजगार अथवा स्वरोजगार से जुड़कर आप अपने आर्थिक स्थिति को सशक्त बना सकते हैं। मौके पर संचालित प्रशिक्षण संस्थान मोसैक स्किल तथा विजनरी स्किल प्राइवेट लिमिटेड के उपस्थित प्रतिनिधियों द्वारा कौशल प्रशिक्षण संस्थानों में चल रहे कोर्स कथा उनके लाभ के बारे में युवाओं को विस्तार से बताया गया। युवाओं को बताया गया कि संचालित सभी प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु निःशुल्क शिक्षण व्यवस्था व आवासन उपलब्ध है। इस क्रम में युवाओं के साथ राज्य सरकार द्वारा संचालित सेफ माइग्रेशन नीति से संबंधित जानकारी को भी साझा किया गया।
Comments are closed.