Chaibasa Police Success:भाकपा माओवादी संगठन के हार्डकोर नक्सली मिसिर बेसरा और सौरभ दा के दस्ते के 3 सदस्य गिरफ्तार , भेजा गया जेल

220

चाईबासा पुलिस को मिली बड़ी सफलता

चाईबासा।पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर सफलता मिली है । पुलिस ने गुमला जिले के 3 भाकपा माओवादी संगठन के हार्डकोर नक्सली मिसिर बेसरा और सौरभ दा के दस्ते के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है । पुलिस अधीक्षक चाईबासा को गुप्त आसूचना प्राप्त प्रतिबंधित भाकपा माओवादी के कुछ सदस्य सारंडा क्षेत्र में प्रवेश करने वाले हैं । उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक करवाई के लिए पुलिस अधीक्षक के द्वारा तत्काल सीआरपीएफ बल और जिला पुलिस बल की एक संयुक्त टीम का गठित किया गया । उक्त टीम द्वारा आनंदपुरा अंतर्गत बेडाकेन्दुदा स्कूल के पास औचक चेकिंग लगाया गया । इसी बीच एक मोटर साईकिल पर तीन व्यक्ति आते देखे गए , जिन्हें रोक कर चेक किया गया तो उनके पास से प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन का पोस्टर , किताब और एक संगठन को संबोधित पत्र पाया गया । पुछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम 1. समरु खडिया 2. साखु प्रधान 3. सुखराम मुण्डा तीनों ने खुद को गुमला जिला का रहने वाला बताया । कड़ाई से पुछताछ करने पर उपरोक्त तीनों ने प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के सदस्य बताया , संगठन के हार्डकोर इनामी नक्सली मिसिर बेसरा , सौरभ दा के लिए काम करने की बात कही । इस संदर्भ में सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत आनंदपुर थाना कांड संख्या – 16/2022 , दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है ।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम : 1. समरु खडिया , – 25 वर्ष , पिता- स्व 0 तेजू खडिया , सा ० – चरका गोढी 2. साखु प्रधान , उम्र 48 वर्ष , पे०- स्व ० कंदरा प्रधान , सा ० – कंदराटोली दोनो थाना- पालकोट 3. सुखराम मुण्डा , उम्र करीब 30 वर्ष , पिता- खुदी मुण्डा , सा० बटकुरी , थाना- करंज तीनों जिला गुमला जब सामानों का विवरण : 1. प्लसर मोटरसाईकिल 01 2. नक्सली पोस्टर तथा साहित्य 3. कि पैड मोबाईल – 02 4. पेन कार्ड – 025. डेविट कार्ड – 02 6. इंडिया पेमेंट बैंक कार्ड – 02 – 7. 1390 रुपये नगद अभियान दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी : 1. सी ० आर ० पी ० एफ ० 94 एवं 174 बटालियन की टीम । 2. आनंदपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More