CHAIBASA NEWS :सांसद गीता कोड़ा के प्रयास से जनता की बहुप्रतीक्षित मांग हुई पुरी

कांसिरा पावर ग्रिड का हुआ उद्घाटन

0 288
AD POST

चाईबासा।जगन्नाथपुर क्षेत्र के ग्रामीण की बहुप्रतीक्षित मांग कासिरा, जैंतगढ क्षेत्र के लिए अलग विद्युत सब स्टेशन की मांग आज पूरी हुई, सांसद गीता कोड़ा एवं विधायक सोनाराम सिंकु के द्वारा संयुक्त रूप से 33/11 KV विद्युत शक्ति उपकेंद्र कासिरा (कासिरा ग्रीड ) का किया गया उद्घाटन। आज तक इस क्षेत्र को हाट गम्हरिया ग्रीड से विद्युत आपूर्ति होती थी, जो काफी लम्बा लाइन हो जाता था, वोल्टेज की समस्या रहती थी, लम्बी दूरी के कारण फाॅल्ट खोजने में काफी परेशानी होती थी। कासिरा ग्रीड के शुरू हो जाने से क्षेत्र के लोगों को विद्युत आपूर्ति सुलभ होगी, अच्छा वोल्टेज मिलेगा।कासिरा ग्रीड निर्माण को पूरा कराने में शुरू से अंत तक सांसद गीता कोड़ा एवं विधायक सोनाराम सिंकु का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उद्घाटन कार्यक्रम में साथ में जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सोरेन, प्रमुख बुधराम पुरती, उप प्रमुख भरत गोप, जिला परिषद सदस्य सरोजनी नायक, कासिरा मुखिया विमल कोड़ा, पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मी केराई, जैंतगढ मुखिया प्रवीण पिंगुवा , पट्टाजैंत मुखिया हरीश पुरती, करंजिया मुखिया जुलियश हेम्ब्रम, भनगांव मुखिया जीतेन्द्र पुरती, कुशमिता मुखिया जयप्रकाश लागुरी, छोटा महुलडीहा मुखिया रीता हेस्सा, भनगांव पंचायत समिति सदस्य मंजु पिंगुवा, कामिल केराई मानकी, जीवन गोप मुन्डा , प्रखंड अध्यक्ष ललित दोराईबुरु, सांसद प्रतिनिधि जितेन्द्र ओझा,त्रिशानु राय , विश्वनाथ तामसोय , सदर प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां, सुभाष कोड़ा, चरण कोड़ा, शंकर कोड़ा, गुरुचरन गोप, सुधीर सुन्डी, दीपक केराई, सुरेश सुन्डी, दीपक केराई ,आबीद हुसैन, रवि पोद्दार, दिव्यरंजन बेहरा, दिनेश प्रधान, युथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष धीरज गागराई, यदुनाथ कोड़ा, आमोद साव , चंचल यादव , मोनू घटवारी , मो० आफताब , निलाम्बर गोप , बसंत गोप आदि उपस्थित थे ।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

01:59