JAMSHEDPUR NEWS :विधायक सरयू राय के सार्थक प्रयास एवं सैकड़ो दुकानदारों के संघर्ष से सैरात बाजार में भाड़ा वृद्धि को उपायुक्त कोर्ट द्वारा स्थगित करने का आदेश दिया गया.
जमशेदपुर।
जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय के व्यवसायिक प्रतिनिधि आकाश शाह ने प्रेस वक्तव्य जारी कर सैरात बाजार अंतर्गत दुकानों के किराया वृद्धि के आदेश को उपायुक्त कोर्ट द्वारा स्थगित किए जाने का स्वागत करते हुए दुकानदारों को बधाई दी है. आकाश शाह ने कहा की बढ़े हुए किराया का बिल जेएनएसी से मिलने के उपरांत दुकानदारों ने जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय को अवगत कराया था जिसके बाद श्री राय ने इसे अव्यवहारिक करार देते हुए तत्परता से नगर विकास सचिव से वार्ता कर इस समस्या का समाधान निकालने की मांग की थी. श्री राय ने दुकानदारों के साथ बैठक कर अत्यधिक किराया बढ़ोतरी पर चिंता व्यक्त करते हुए नियम कानून के तहत किराया वसूल करने की बात का समर्थन किया था. श्री राय ने दुकानदारों से कहा था की वे इस मामले का कानूनी जानकारी हासिल करे और किराया वृद्धि के खिलाफ उपायुक्त कोर्ट में अपील करें. दो दिन पूर्व भी श्री राय ने राज्य के मुख्य सचिव से मिलकर सैरात बाज़ार अंतर्गत दुकानों के किराया वृद्धि पर उचित समाधान निकालने के लिए कहा था. परिणामस्वरूप दुकानदारों द्वारा उपायुक्त कोर्ट में अपील करने पर किराया वृद्धि पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है.
Comments are closed.