Bihar News :मधुबनी के NH में गढ्ढे ही गड्ढे, सबसे बड़ा 100 फ़ीट का. वीडियो वायरल, बनाने वाले ठेकेदार फरार.

317

अजय धारी सिंह

मधुबनी: बिहार के मधुबनी से गुजरने वाली नेशनल हाईवे का ये वीडियो इन दिनों सुर्खियों बटोर रहा है. इस हाईवे का ड्रोन से बना वायरल वीडियो शेयर कर लोग पूछ रहे हैं कि सड़क कहाँ है? सभी जगह सिर्फ गड्‌ढे ही गड्‌ढे दिखाई दे रहे हैं.

100 फीट के गड्ढे वाली NH से 500 दुकानदार और 15 हजार परिवार प्रभावित.

100 फीट के गड्ढे वाली NH की हालत कलुआही-बासोपट्टी-हरलाखी से गुजरने वाले मुख्य मार्ग पर है. सड़क की बदहाल हालत मानसी पट्‌टी से कलना तक है. इससे आने-जाने वालों को होने वाली परेशानी समझी जा सकती है. सबसे ज्यादा बदहाल यहाँ की 500 दुकानों के मालिकों और उनसे जुड़े 15 हजार परिवार का हैं. आपको बता दें की 2015 के बाद से ही यह सड़क पूरी तरह से जर्जर हालत में है. इसे बनाने के लिए अब तक तीन बार टेंडर जारी किया जा चुका है. लेकिन सभी ठेकेदारों ने कुछ दूर सड़क बनाने की खानापूर्ति के बाद काम छोड़ दिया और फरार हो गए. भारत-नेपाल सीमा के नजदीक अवस्थित इस हाईवे से कई बड़े राजनेताओं का आना-जाना लगा रहा, लेकिन किसी ने भी इसकी बदहाली पर ध्यान नहीं दिया. सरकार और विभागीय अधिकारियों की निष्क्रियता के चलते भी इसकी हालत नहीं सुधर पाई. यही वजह है कि सड़क अभी तक नहीं बन पाई है.

बारिश होते ही जमा हो जाता पानी. जीवन और व्यापार हो रहा है प्रभावित.

हार्डवेयर व्यवसायी हिम्मत लाल राउत ने कहा, सड़क की दुर्दशा के कारण व्यापार काफी प्रभावित हो रहा है. बाहर से मालवाहक वाहन सामान लेकर बाजार आने से मना करता है, क्योंकि यहाँ गड्‌ढों में सड़क है. स्थानीय होटल संचालक जीवछ महतो का कहना है कि सड़क जर्जर होने के कारण दुकान पर ग्राहक कम आते हैं. बारिश के बाद सड़क पर दो फीट से ज्यादा पानी लग जाता है और धूप होने पर ही सूखता है. गृहिणी भगवती देवी ने बताया कि बारिश के बाद सड़क पर बने गड्ढों में पानी भर जाता है. अधिक पानी रहने के कारण घरों में भी पानी घुस जाता है. पानी कम होने के बाद कीचड़ और धूल की समस्या बनती है. स्थानीय BJP विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने सदन के जरिए तीन बार अलग-अलग सत्रों में सवाल उठाया. लेकिन NH के अधिकारियों को कोई खास फर्क नहीं पड़ा. चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष परशुराम पूर्वे ने बताया कि बारिश में बाजार में रहने वाले और बाजार आने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है क्योंकि घरों तक में बारिश का पानी घुस जाता है

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More