जमशेदपुर।
आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार एवं नगरीय प्रशासन निदेशालय, नगर विकास एवं आवास विभाग, झारखंड सरकार से प्राप्त निर्देश एवं जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार से प्राप्त मार्गदर्शन के आलोक में दीनदयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत कार्यरत नगर मिशन प्रबंधको द्वारा जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति अंतर्गत आने वाले सभी बैंकों से समन्वय स्थापित कर ऋण वितरण संबंधी कार्य किया जा रहा है। पीएम स्वनिधि योजना के तहत पथ विक्रेताओं को प्रथम ट्रेंच में ₹10000, द्वितीय ट्रेंच में ₹20000 तथा तृतीय ट्रेंच में ₹50000 का ऋण बैंकों द्वारा प्रदान किया जाता है। प्रथम ट्रेंच के सफलतापूर्वक भुगतान उपरांत द्वितीय ट्रेच निर्गत किया जाता है। द्वितीय ट्रेंस के पूर्ण भुगतान होने के उपरांत ही तृतीय टेंच के ₹50000 का ऋण निर्गत किया जाता है। इस क्रम में पीएम स्वनिधि योजना के तृतीय ट्रेंच के तहत सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के बैंक आफ इंडिया, भालुबासा शाखा द्वारा पथ विक्रेता श्री मोहन कुमार का ऋण स्वीकृत किया गया है।
जेएनएसी के पाँच महिला समूह को पाँच लाख का ऋण स्वीकृत।
के बैंक से क्रेडिट लिंकेज के तहत जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति, जमशेदपुर के टेल्को एवं बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के 5 स्वयं सहायता समूह को बैंक ऑफ इंडिया, मनीफिट शाखा द्वारा पाँच लाख रुपये का ऋण स्वीकृत किया गया है। कौशल्या स्वयं सहायता समूह, झगड़ु बागान, टेल्को, श्री गणेश स्वयं सहायता समूह, मनिफिट, चाहत स्वयं सहायता समूह, बर्मामाइंस, जय बजरंग महिला समिति, टेल्को एवं भूमिका स्वयं सहायता समूह, टेल्को को बैंक ऑफ इंडिया के मैनिफिट शाखा द्वारा एक एक लाख रुपये क्रमशः का ऋण स्वीकृत करते हुए निर्गत किया गया है।
मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के तहत जॉब कार्ड का वितरण
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति, जमशेदपुर के विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत प्राप्त होने वाले आवेदनों को मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के पोर्टल पर डालकर जॉब कार्ड तैयार किया गया है, जिसे संबंधित श्रमिकों को उपलब्ध कराया जा रहा है। जितने भी श्रमिकों द्वारा जॉब कार्ड प्राप्त होने के उपरांत काम की मांग किया गया है, उन सभी श्रमिकों को कार्य भी उपलब्ध कराया जा रहा है।
महिला स्वयं सहायता समूह के गठन पर जोर
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति, जमशेदपुर द्वारा संचालित दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के सोशल मोबिलाइजेशन एवं इंस्टिट्यूशन डेवलपमेंट (SM&ID) घटक के तहत महिला स्वयं सहायता समूह के गठन पर काफी जोर दिया जा रहा है। योजना के तहत कार्यरत सामुदायिक संगठनकर्ता एवं सामुदायिक संसाधन सेविकाओं द्वारा महिला स्वयं सहायता समूह का गठन किया जा रहा है। इनमें से कम से कम 10 महिला समूह को लेकर एरिया लेवल फेडरेशन का गठन किया जाता है। एरिया लेवल फेडरेशन के गठन में पुर्व के सभी स्वयं सहायता समूह को सम्मिलित किया जायेगा। वर्तमान में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति अंतर्गत 1400 से ज्यादा स्वयं सहायता समूह एवं 54 एरिया लेवल फेडरेशन का गठन किया जा चुका है।
ऋण वितरण कार्य में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के सामुदायिक संगठनकर्ता सम्पूर्णा माधुरी किरण, पथ विक्रेता श्री मोहन एवं सामुदायिक संसाधन सेविका अंजू रजक, मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के जॉब कार्ड वितरण कार्य में सामुदायिक संसाधन सेविका दुर्गा मुंडा एवं संतू साव तथा स्वयं सहायता समूह एवं एरिया लेवल फेडरेशन के गठन हेतु बैठक में सामुदायिक संसाधन सेविका ललिता गोस्वामी, सुषमा यादव एवं दुर्गा मुंडा उपस्थित रहे।
Comments are closed.