Jamshedpur today news:सिख धर्म में औरत वा मर्द को बराबरी का दर्जा फिर सिक्ख औरतों को भी मिले गुरु घर के मुख सेवादार की सेवा : जमशेदपुरी
जमशेदपुर।
जमशेदपुर के प्रचारक हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने जमशेदपुर के गुरु घर को विवाद मुक्त करने के लिए कहा की अब सिक्ख बहनो बुजुर्गों को भी गुरु घर में मुख सेवादार के रूप में सेवा मिलनी चाहिए उन्होंने कहा इतिहास गवाह है जहां हमारे सिक्ख भाइयों ने सिक्ख क़ौम के लिए अपना आप वार दिया वह सत्कार योग बहने एवं मताए भी पीछे नहीं रही हम अरदास में भी रोज़ पढ़ते है जिन्नहा सिंघा सिंगणियो ने धर्म हेत सीस दिते अर्थात् जहां सत्कार योग सिख भाइयों ने अपना शीश अर्पण किया वहा माताओं बहनो ने भी सिक्खि के लिए सीस कटवाए यहा तक की जब जंग के मैदान में में भी हमारी माए पीछे नहीं रही फिर जब गुरु घर में सेवा की बात आती है तो ओरतो बहनो को मोका क्यों नहीं दिया जाता जबकि बाणी पढ़ने में और सेवा भावना में मर्द से ज़दा सिख ओरते आगे है इस लिए उन्हें भी जीमेदारी मिलनी चाहिए हरविंदर ने कहा की मेरा मानना है की जब मत डालने की बात भी आती है तो ओरतो को भी मत डालने का हक़ मिलना चाइए हरविंदर ने कहा वो इसके लिए श्री अकाल तख़्त साहिब को भी एक पत्र लिख कर इसकी माँग ज़रूर उठायेंगे
Comments are closed.