नई दिल्ली।
भाजपा के नेतृत्व वाली सत्ताधारी NDA ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में द्रौपदी मुर्मू के नाम की घोषणा कर दी है. मुर्मू इससे पहले झारखंड की राज्यपाल भी रह चुकी है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पहली बार किसी महिला आदिवासी प्रत्याशी को वरीयता दी गई है. हम आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए द्रौपदी मुर्मू को एनडीए के उम्मीदवार के रूप में घोषित करते हैं.
20 नाम पर हुई चर्चा के बाद लगी मुहर
जेपी नड्डा ने बताया कि संसदीय बोर्ड की बैठक में तकरीबन 20 नामों पर चर्चा हुई और आदिवासी महिला नेता मुर्मू के नाम पर मुहर लगी. दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में हुई संसदीय बोर्ड की बैठक में पीएम मोदी के अलावा पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, शिवराज सिंह चौहान समेत कई अन्य नेता मौजूद थे
Comments are closed.