CHAIBASA NEWS :उपायुक्त नें सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि प्रखंड वार इंडिकेटर का समीक्षा करें
तथा चालू महीने के इंडिकेटर के डाटा को पुनः संशोधित करते हुए यथाशीघ्र नए प्रतिवेदन को प्रस्तुत करें
आकांक्षी जिला कार्यक्रम की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई
चाईबासा।पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी- सह-जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल के अध्यक्षता तथा मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.बुका उरांव, जिला योजना पदाधिकारी राजीव रंजन सिन्हा, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ सुधाकर मुंडा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती अनीषा कुजुर सहित अन्य पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता व हितधारकों की उपस्थिति में आकांक्षी जिला कार्यक्रम की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में नीति आयोग के इंडिकेटर यथा स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि, बेसिक इन्फ्राट्रक्चर, कौशल विकास एवं आर्थिक समन्वय से जुड़े बिंदुओं की प्रगति प्रतिवेदन का अवलोकन किया गया। स्वास्थ्य विभाग के सूचकांक के समीक्षा क्रम में जिन सूचकांकों पर पिछले महीने की तुलना में प्रगति नहीं हुई, उस पर सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि प्रखंड वार इंडिकेटर का समीक्षा करें तथा चालू महीने के इंडिकेटर के डाटा को पुनः संशोधित करते हुए यथाशीघ्र नए प्रतिवेदन को प्रस्तुत करें। बैठक में उपायुक्त के द्वारा पोषण के इंडिकेटर में सुधार हेतु समाज कल्याण पदाधिकारी तथा कृषि के इंडिकेटर पर सुधार हेतु कृषि विभाग को निर्देशित किया गया। बैठक में उपायुक्त के द्वारा सभी विभागों को निर्देशित करते हुए कहा गया कि सभी विभाग अपने अंतर्गत के सूचकांकों का प्रगति प्रतिवेदन महीने के 10 तारीख को भेजना सुनिश्चित करें तथा महीने के 15 तारीख को सभी सूचकांकों का समीक्षात्मक बैठक नियमित तौर पर आयोजित किया जाएगा।
Comments are closed.