Jamtara Police Success : पांच साइबर अपराधी गिरफ्तार
जामताड़ा।
साइबर अपराध के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत जामताड़ा साइबर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने पांच साइबर अपराधियों को रंगे हाथों साइबर ठगी की घटना को अंजाम देते हुए गिरफ्तार किया है। वहीं गिरफ्तार अपराधियों के पास से 10 मोबाइल फोन, 20 सिम कार्ड और 10 बाइक भी बरामद किया गया है। इस दौरान तीन साइबर अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। मामले का खुलासा करते हुए साइबर डीएसपी मंजरूल होदा ने बताया कि एसपी मनोज स्वर्गियरी को गुप्त सूचना मिली थी थाना क्षेत्र में साइबर अपराध एकजुट होकर साइबर अपराध की घटना को अंजाम दे रहे हैं। उसके बाद टीम गठित कर थाना क्षेत्र के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की गई। जहां से तनवीर अंसारी, असगर अंसारी, सज्जाद अंसारी, मुस्तकीम अंसारी और शाहबाज अंसारी को गिरफ्तार किया गया है। जबकि ईदु अंसारी, इरफान अंसारी और फारुख अंसारी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। साइबर डीएसपी ने बताया कि ये साइबर अपराधी बिजली बिल के केवाईसी अपडेट करने के नाम पर, विभिन्न उपभोक्ता कंपनियों के वेबसाइट पर कस्टमर केयर नंबर के साथ अपना फर्जी नंबर डालकर तथा ऑनलाइन पेमेंट के लिए डिफरेंट ऐप का इस्तेमाल कर कैशबैक देने के नाम पर ठगी की घटना को अंजाम दे रहे थे। इन अपराधियों के अपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है
Comments are closed.