जमशेदपुर। मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा की महिलाओं द्वारा रविवार 19 जून को फादर्स डे अवसर पर अपने बच्चों से उनके पिता को गुलाब फूल देकर सम्मान दिलाया गया, ताकि बच्चे इस दिन के माध्यम से अपने पिता के त्याग उनके प्यार को समझ सके। साथ ही बच्चों ने अपने पिता के चरण स्पर्श कर आर्शीवाद भी पाया। सुरभि शाखा की महिलाएं भी अपने पिता को गुलाब फूल देकर चरण स्पर्श कर सम्मान दिया, जिससे कई पिता के आंखों में खुशी के आंसू भर आये। शाखा अध्यक्ष उषा चौधरी ने कहा कि पिता का प्यार और उसके त्याग का मोल इस दुनिया में सबसे अनमोल है। शाखा की पूर्व सचिव कविता अग्रवाल ने अपने पिता संतोष अग्रवाल को गुलाब फूल दिया और कहा कि पिता का ओहदा सभी के जीवन में बहुत अहम होता है। एक पिता हमेशा अपने बच्चों को सही राह पर चलना सिखाता है।
Comments are closed.