रेल खबर।
अग्निपथ योजना को लेकर छात्रों के द्रारा किए जा रहे अंदोलन को देखते हुए रेलवे ने आज भी कई ट्रेंनो को रद्द कर दिया है।वही इसका टाटानगर होकर चलने वाली गाड़ियों पर भी पड़ा हैं . आज सुबह टाटा -दानापुर को रद्द कर दिया गया था.अब टाटा -कटिहार एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है। रेलवे के द्रारा जारी अधिसुचना के अनुसार पूरी से आनन्द बिहार जानेवाली गाड़ी संख्या 12875 नीलांचल एक्सप्रेस को पूरी से रद्द कर दिया गया है। इस कारण यह ट्रेन आज टाटानगर नही आएगी। वही गाड़ी संख्या 28181 टाटा – कटिहार एक्सप्रेस को आज रद्द कर दिया गया है। वही कल नई दिल्ली से खुलकर पुरी जाने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के रद्द रहने के कारण यह ट्रेन आज टाटानगर नही आएगी।वही लगातार ट्रेनो के रद्द होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों का कहना है कि कई दिन पहले टिकट लेते है और स्टेशन पर पहुंचने पर पता चलता है कि ट्रेंन रद्द है रेलवे को इस प्रकार के अंदोलन को देखते हुए व्यवस्था कड़ी रखनी चाहिए.
और भी ट्रेंनो को किया गया रद्द
Comments are closed.