Indian Railway :यात्रीगण कृपया ध्यान दें , टाटा -कटिहार एक्सप्रेस आज हुई  रद्द , कल भी रहेगी टाटा -दानापुर एक्सप्रेस

225

रेल खबर ।अग्निपथ योजना का विरोध को देखते हुए आज टाटानगर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 18181 टाटा

-कटिहार एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है।

इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी है।

यही नही कल सुबह टाटा से दानापुर को प्रस्थान करनेवाली गाड़ी संख्या 18183 टाटा -दानापुर सुपर एक्सप्रेस  को

टाटानगर से रद्द कर दिया गया है।

वही 19 जून को सुबह टाटा पहुंचने वाली पुरी से चलकर नई दिल्ली जाने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया

हैं

.इसके अलावे गाड़ी संख्या 18626 हटिया -पुर्णियाकोर्ट एक्सप्रेस भी 19 जून को हटिया से रद्द रहेगी.

वही आज नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12802 नई दिल्ली -पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को  रद्द कर दिया गया।

18 जून को नई दिल्ली से रद्द रहने के कारण यह ट्रेंन 19 जून को टाटानगर में ऱद्द रहेगी।

वही ट्रेनो के रद्द होने से लोगो को काफ परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

वैसे यात्रियों को सुरक्षा के मद्देनजर पूर्व मध्य रेलवे ने अपने अधिन चलने वाली कुछ ट्रेंनो को रद्द कर दिया गया है.

खासकर बिहार के अलग अलग स्टेशनों से खुलने वाली काफी संख्या में गाड़ियों को रद्द कर दिया गया है।

यही नही हो रहे  छात्रों का संभावित विरोध को देखते हुए रेलवे ने बिहार में 18 जून को  रात के 8 बजे से 19 जून को सुबह

चार बजे तक ट्रेंनो का परिचालन करने का निर्णय लिया है. इसके अलावे 19 जून को रात आठ बजे से 20 जून को रात आठ

बजे तर ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। 19जून को दिन में किसी भी प्रकार यात्री ट्रेंनो का परिचालन नही करने का

निर्णय लिया गया है। इसको लेकर रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी है।

पूर्व मध्य रेलवे पर छात्र आंदोलन के कारण निम्नाकित ट्रेनें रद्द रहेंगी।
यात्रा प्रारंभ 18.06.22
1. 18105 राउरकेला – जयनगर एक्सप्रेस राउरकेला से।
2. 18640 राँची-आरा एक्सप्रेस राँची से ।
3. 13403 राँची-भागलपुर एक्सप्रेस ट्रेन|
4. 18622 हटिया-पटना एक्सप्रेस |
5. 18635 राँची-सासाराम एक्सप्रेस|
यात्रा प्रारंभ 19.06.22–
1. 18626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस ।
2. 13554 वाराणसी-आसनसोल एक्सप्रेस।
3. 03360 वाराणसी-बरकाकाना पैसेंजर।
4. 18636 सासाराम-राँची एक्सप्रेस ।
5. 03364 डिहरी आन सोन-बरवाडीह पैसेंजर ।
6. 13306 डिहरी आन सोन-धनबाद एक्सप्रेस।
7. 03342 डिहरी आन सोन-बरकाकाना पैसेंजर।
8. 03312 डिहरी आन सोन-बरवाडीह पैसेंजर।
9. 13546 गया-आसनसोल पैसेंजर।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More