JAMSHEDPUR NEWS :पंचायत समिति बनते ही ज्योति देवी ने किया जनता का वादा पूरा
अपने निजी खर्च से करा दी नाले की साफ-सफाई महादेव मिश्र,शिवजी सिंह।।
जमशेदपुर।
बागबेड़ा के कीताडीह की पंचायत समिति की सदस्य श्रीमती ज्योति सिंह के निजी खर्चे से हर हर गुड्डू एवं लकड़ियाबगान के बीच पड़ने वाले नाला की साफ-सफाई बरसात से पहले जेसीबी के माध्यम से करा कर अपने निजी खर्च से जनता का विश्वास पर खड़ी उतरी ज्योति देवी। जनता आज अपने को गौरवान्वित महसूस क्या। साफ-सफाई कार्यक्रम में मिट्ठू अग्रवाल विजय कुमार महेश सिंह हरदिया सिंह दीपू कुमार सुनील रमेश शूज सीने वो अन्य लोग शामिल थे
Comments are closed.