जमशेदपुर: हजरत चुनाशाह बाबा के गद्दी नशीन हाजी मोहम्मद कय्युम साहेब का आज तामोलिया स्थित ब्रह्मानंद नारायणा अस्पताल में शाम 6.30 बजे इंतकाल हो गया है। वे 85 वर्ष के थे। वे चुनाशाह बाबा के भतीजा थे। वे काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। आज अचानक उनकी तबियत खराब हो गई थी। करीब 2 बजे उनको तामोलिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। कल 13 जून को नमाज ए असर बाद जकीरनगर मदीना मस्जिद में नमाज ए जनाजा होगा और ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया जाएगा। उक्त जानकारी चुनाशाह बाबा दरगाह कमेटी के महासचिव हाजी मोहम्मद कुतुबुद्दीन ने दी।
Comments are closed.