Chaibasa News :डुमरिया प्रखंड के कुमड़ाशोल पंचायत पंचायत अंतर्गत ग्राम हाथीबारी से करणसाई तक जर्जर सड़क का निरिक्षण करते नवनिर्वाचित जिप सदस्य पार्वती मुण्डा
चाईबासा। डुमरिया प्रखंड के कुमड़ाशोल पंचायत पंचायत अंतर्गत ग्राम हाथीबारी से करणसाई तक जर्जर सड़क की मरम्मत को लेकर जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक पदाधिकारी से फरियाद कर थक चुके लोगों ने नव निर्वाचित जिला परिषद सदस्य,पार्वती मुंडा को लगभग एक किलोमीटर बदहाल सड़क की समस्या को बताने के बाद संज्ञान में लेकर प्राथमिकता के रूप में आज मरम्मतीकरण और गड्ढों को भरवाई! यह सड़क प्रखंड मुख्यालय को उड़िसा राज्य से जोड़ती है!बड़े बड़े गड्डों के कारण वाहनों का परिचालन भी प्रभावित हो रहा था, जबकि बड़ी आबादी आवागमन की समस्या झेल रही थी। ग्रामीण गौतम कर, प्रहलाद पति,कालिपद सरदार,श्यामचंद मुंडा,तपन गोप,हिमांशु महतो,संजय पंडा,विश्वनाथ कर,बंकिम चंद्र कर.उमेश कुमार आदि ने अपना अहम योगदान दिया! पार्वती मुंडा ने बताया कि जर्जर सड़क की मरम्मत को लेकर मुझे चुनाव प्रचार के दौरान फरियाद कर चुके हैं, इसलिए आज वादा पूरा करने एवं ग्रामीणों संग श्रमदान कर सड़क की मरम्मत करवाकर आवागमन लायक बनवा दी हूँ!
Comments are closed.