सैमसंग का युवाओं पर केन्द्रित राष्ट्रीय शिक्षा व इनोवेशन प्रतियोगिता ‘सॉल्व फॉर टुमॉरो’ लांच

- 16-22 वर्ष के बच्चे शिक्षा, पर्यावरण, हेल्थकेयर और कृषि विषयों पर अपने नवीन विचारों के साथ आवेदन कर सकते हैं

114

जमशेदपुर: सैमसंग ने आज सॉल्व फॉर टुमॉरो का पहला भारतीय संस्करण लॉन्च किया, जो युवाओं पर केन्द्रित राष्ट्रीय शिक्षा और इनोवेशन प्रतियोगिता है, इसमें भारत के ऐसे नवीन विचारों वाले प्रतिभाशाली युवाओं को आमंत्रित किया जाता है, जो लोगों और उनके आसपास के समुदायों के जीवन में बदलाव ला सकते हैं।
सॉल्व फॉर टुमॉरो एक सिटिजनशिप पहल है, जो दुनिया भर में जेन जेड को शामिल करती है। इसके साथ सैमसंग का मकसद भारत के शहरों, कस्बों और गांवों के 16-22 वर्ष की आयु के युवाओं को वास्‍तविक दुनिया की समस्‍याओं को हल करने के लिए उनके नवीन विचारों को कार्यान्वित करने में मदद करना है। अपने पहले साल में, सॉल्व फॉर टुमॉरो शिक्षा, पर्यावरण, हेल्थकेयर और कृषि जैसे विषयों पर नवीन विचारों को आमंत्रित कर रहा है, जो भारत के लिए संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों की प्राथमिकता सूची में भी शामिल हैं।

सैमसंग सपोर्ट में नवीन विचारों को बढ़ावा देने के लिए इंडस्‍ट्री के विशेषज्ञों और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली (आईआईटी दिल्ली) के फाउंडेशन फॉर इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी ट्रांसफर (एफआईटीटी) द्वारा शीर्ष 50 टीमों (व्यक्ति या 3 सदस्यों तक की टीम) को परामर्श, आईआईटी दिल्ली में एक बूट-कैंप, भागीदारी प्रमाण पत्र, और डिजाइन थिंकिंग, एसटीईएम, इनोवेशन, लीडरशिप आदि में ऑनलाइन पाठ्यक्रमों के लिए 100,000 रुपये तक के वाउचर आदि शामिल किए जाएंगे। शीर्ष 10 टीमों को सैमसंग इंडिया के दफ्तरों, इसके अनुसंधान एवं विकास केंद्रों और बेंगलुरु स्थित सैमसंग ओपेरा हाउस में जाने का अवसर मिलेगा जहां वे सैमसंग के युवा कर्मचारियों और शोधकर्ताओं के साथ बातचीत करेंगे।

वार्षिक कार्यक्रम का समापन तीन राष्ट्रीय विजेताओं की शानदार घोषणा के साथ होगा, जिन्हें आईआईटी दिल्ली के विशेषज्ञ मार्गदर्शन में अपने विचारों को अगले स्तर तक ले जाने के लिए छह महीने का मेंटरिंग सपोर्ट और 1 करोड़ रुपये तक का मेगा सपोर्ट प्राप्‍त करने का अवसर मिलेगा।
प्रतिभागी सॉल्व फॉर टुमॉरो के लिए 09 जून, 2022 से 31 जुलाई, 2022 की शाम 5 बजे तक ओवदन कर सकते हैं, कार्यक्रम और नियमों एवं शर्तों के बारे में विस्तृत जानकारी www.samsung.com/in/solvefortomorrow पर उपलब्‍ध है।

सैमसंग साउथवेस्ट एशिया के प्रेसिडेंट और सीईओ केन कांग ने कहा, ‘सैमसंग में, युवाओं की शक्ति का सदुपयोग करना हमारी प्राथमिकता है। यही वो चीज है, जो हमें और हमारे वैश्विक सीएसआर विजन को ‘टुगेदर फॉर टुमॉरो! लोगों को समर्थ बनाने’, के लिए प्रेरित करती है, जो भावी पीढ़ी को उनकी पूर्ण क्षमता और बेहतरीन सकारात्मक सामाजिक बदलावों को प्राप्त करने के लिए सशक्त बनाना चाहता है।’

प्रो. रंगन बनर्जी, डायरेक्टर, आईआईटी दिल्ली ने कहा, ‘सैमसंग की सॉल्व फॉर टुमॉरो पहल के साथ, हम समाज के सामने आने वाली भविष्य की चुनौतियों का समाधान करने के लिए प्रभावशाली संभावित नवीन विचार तलाश रहे हैं।’

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More