JAMSHEDPUR TODAY NEWS :बच्चों का धर्म के प्रति होता झुकाव भविष्य के लिए अच्छा संकेत: ज्ञानी गुरप्रताप

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को किया गया सम्मानित

126

जमशेदपुर।

पूर्वी सिहभूम जिला के गुरुद्वारा सिंह सभा मानगो द्वारा आयोजित चार दिवसीय गुरमत चेतना कैंप में सुखमनी सिमरन कौर, जसप्रीत कौर व जपलीन कौर को सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी चुना गया जबकि लवलीन कौर, गुरप्रीत कौर व जसमीत सिंह को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। वहीं पवनदीप कौर, गुरूपदेश कौर व सुखलीन कौर को तीसरा स्थान हासिल किया।
शिविर के चौथे व अंतिम दिन सिख प्रचारक भाई गुरप्रताप सिंह ने कहा सिख धर्म का भविष्य उज्जवल है क्योंकि बच्चे धर्म के प्रति अपना उत्साह दिखा रहें हैं।
ज्ञात हो की गुरमत चेतना कैम्प मानगो गुरुद्वारा परिसर में पिछले चार दिनों से चल रहा था जिसका समापन बुधवार हुआ।
भाई गुरुप्रताप सिंह ने कहा की अगर इसी तरह प्रचार कार्य चलता रहा तो निश्चय एक दिन खालसा राज करेगा।
आज चौथे व अंतिम दिन बच्चों ने एक बार फिर सिख धर्म के प्रखर विद्वानों से गुरुग्रंथ साहिब की बाणी, शब्द विचार व रहत मर्यादा का पाठ पढ़ा।Madhubani Police Success :होटल संचालक की हत्या मामले में पुलिस ने 2 व्यक्ति को किया गिरफ्तार
लेकिन प्रश्नोत्तरी दौर के दौरान बच्चों ने सभी का मन मोह लिया। सभी प्रतिभागियों ने गुरु ग्रन्थ साहिब व सिख इतिहास सम्बंधित अनेकों सवाल पूछे जिसका प्रचारकों ने बखूबी से उत्तर देकर उन्हें संतुष्ट किया।
कई बच्चियों ने ने इच्छा व्यक्त की, कि इस तरह के गुरमत कैंप समय समय पर लगातार लगतें रहने चाहिए। शाम के दीवान के बाद सभी प्रतिभागी बच्चों को और विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
प्रचारकों के रूप में मानगो गुरुद्वारा के महासचिव जसवंत सिंह जस्सू, सुखवंत सिंह, गुरप्रताप सिंह, हरविंदर सिंह जमशेदपुरी, वीर तजिंदर सिंह व बीबी मनप्रीत कौर ने अहम् भूमिका निभाते हूए सिखी ज्ञान का प्रसाद बांटा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More