BREAKING NEWS : झारखंड में भाजपा मंडल अध्यक्ष के 3 वर्षीय पुत्र का अपहरण का प्रयास!

270

जमशेदपुर।

झारखंड के जमशेदपुर में सोमवार की रात बिष्टुपुर थाना क्षेत्र से सरायकेला-खरसावां जिले  के भाजपा के आरआईटी मंडल अध्यक्ष अमितेश अमर के पुत्र का अपहरण का प्रयास किया गया। हांलाकि इसमे वे कामयाब नही रहें। क्योंकि एन वक्त  में  बच्चे की मां के आ जाने के कारण  उन युवकों ने बच्चे को वापस सौप कर आराम से चलते बने ।आपको बता दे कि अमितेश अमर  सरायकेला – खरसांवा जिला के आर आई टी के मंडल अध्यक्ष हैं। इसको लेकर बिष्टुपुर थाना में तीन अज्ञात  लोगो के खिलाफ शिकायत अमितेश अमर में सनहा दर्ज कराया हैं।

Jamshedpur News : कांग्रेस ओबीसी ने की जातिगत जनगणना की मांग, डीसी कार्यालय पर प्रदर्शन

बिष्टुपुर  थाना में लिखे आवेदन में अमितेश अमर ने कहा है कि कल( सोमवार) की रात के सवा दस बजे के करीब सभी परिवार के लोग बिष्टुपुर स्थित तिवारी बेचर के पास स्थित  स़ॉफ्टी कॉर्नर के पास आईसक्रीम खाने गए। इसी क्रम में तो युवक मे से एक ने मेरे बेटे को गोद में ले लिया और  बात बात करते बाहर लेकर आ गया। बाहर खड़ ह़ॉफ पैट में खड़े युवक के पास आ गया। तब तक मेरी पत्नी पर इसकी नजर पड़ गई। उसने तुरंत अपने बेटे को गोद मे वापस ले लिया। जब तक मै वहां पहुंचा तब तक सभी लड़के वहा गायब हो गए। वही पुरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई हैं।

आवेदन के माध्यम से अमितेश अमर ने पुरे मामले का उदभेदन की मांग की है। ताकि फिर इस प्रकार के कार्रवाई कोई नही करे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More