Jamshedpur News :MLA कुणाल षाड़ंगी की पहल से वल्लभ यूथ ऑर्गेनाइजेशन दिव्यांगो को भेंट किया अत्याधुनिक स्मार्ट स्टिक
स्मार्ट स्टिक पाकर खिल उठे सबके चेहरे,कुणाल ने किया पोटका प्रखंड के हांथीबिंधा पंचायत का दौरा
जमशेदपुर।
पेय जल और अन्य समस्याएँ सुनी और विभागीय पदाधिकारियों से संपर्क कर समाधान का आग्रह किया। पंचायत के लखी प्रिया सिंह, राजेश सिंह, तिलकतामा पात्रा,परीक्षित महतो जो की देखने में असमर्थ हैं। कई सालों से आँखें की रोशनी चली गई है। उनके परिवार ने समाजसेवी शिशिर भगत से संपर्क साधा और सब की परिस्थिति बताई। शिशिर भगत ने नाम्या स्माइल फाउंडेशन संस्थापक कुणाल षाड़ंगी को वस्तुस्थिति से अवगत कराया जिसके बाद उन्होंने वल्लभ यूथ ऑर्गेनाइजेशन की तरफ से स्मार्ट स्टिक का इंतजाम करवाकर चारों को स्मार्ट स्टाक मुहैया कराया।
स्मार्ट स्टिक मिलने से अब वे सब भी आस-पास घूम सकेंगे। इस दौरान सभी के चेहरे पर खुशी साफ दिख रही थी। उन सभी ने नाम्या स्माइल फाउंडेशन और वल्लभ यूथ ऑर्गेनाइजेशन के प्रति आभार जताते हुए कहा कि ऐसे कठिन समय में संस्था ने उनकी परेशानी समझकर मदद की जो कभी भूली नहीं जा सकती।
लखी प्रिया सिंह, राजेश सिंह ये दोनो भाई बहन हैं और दोनो के पिता सालों पहले उन्हें छोड़कर चले गए थे। लखी प्रिया सिंह का कई सालों से आज तक आधार कार्ड भी नहीं बना है। इस संबंध में कुणाल षाड़ंगी जी ने धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी नितिश मीना से बात किए।
इस मौके पर नवनिर्वाचित मुखिया कृष्णा मुंडा,विश्वजीत दास, राजेश, महावीर ,उत्पल, आशीष, शिवाशीष ,राहुल, दीपंकर , विजय, मंतोष, विकास, राजेश सहित अन्य युवा कार्यकर्ता मौजूद थे।
Comments are closed.