धनबाद। झारखंड के चार विद्यार्थी उन शीर्ष सौ विद्यार्थियों में शामिल हैं, जिन्हें स्कूल एडटेक लीड के ‘सुपर 100’ के लिये
देशभर से चुना गया है। इसमें गिरिडीह के एलएनपी पब्लिक स्कूल के छात्र अनुराग कुमार गुप्ता और ओपन माइंड्स ए
बिरला स्कूल के गौरव कुमार गोस्वामी तथा रामगढ़ के राधा कृष्णा इंटरनेशनल के विद्यार्थी आशुतोष पटेल और धनबाद
जैनामोड़ के अम्बिका पब्लिक स्कूल की छात्रा जया कुमारी शामिल हैं। इन चारों छा़त्रों को भारत की सबसे बड़ी स्कूल
एडटेक कंपनी लीड के एक वर्षीय प्रोग्राम के लिये पूरी छात्रवृत्ति मिली है। लीड के सुपर 100 प्रोग्राम की प्रवेश परीक्षा में
9000 से ज्यादा विद्यार्थियों ने भाग लिया था। यह प्रोग्राम टियर 2प्लस कस्बों के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिये निजीकृत
शैक्षणिक मार्गदर्शन, अध्यापन और अभ्यास प्रदान करता है। मालूम हो कि ‘सुपर 100’ भारत में लीड-पावर्ड सीबीएसई
स्कूूलों की कक्षा 10 (शैक्षणिक वर्ष 2022-23) के शीर्ष सौ विद्यार्थियों के लिये विशेष रूप से तैयार किया गया कोचिंग,
ट्यूटरिंग और मेंटरिंग का प्रोग्राम है। इस संबंध में लीड के सह-संस्थापक एवं सीईओ सुमीत मेहता ने कहा कि सुपर 100
छात्रवृत्ति पाने वाले झारखंड के चारों छात्रों को उनकी उपलब्धि और अपने शैक्षणिक लक्ष्यों की प्राप्ति में कड़े परिश्रम के लिये
हार्दिक बधाई देता हूँ। प्रतिभा हर बच्चे में है, लेकिन भारत के छोटे कस्बों के सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी अक्सर संसाधनों और सहयोग
तक पहुँच की कमी के कारण पीछे रह जाते हैं। सुपर 100 के साथ लीड यह सुनिश्चित कर रही है कि ऐसे विद्यार्थियों को भी
अवसर मिले, ताकि वे नेशनल बोर्ड टॉपर्स के रूप में अपना उचित स्थान पा सकें।
Comments are closed.