रेल खबर।
दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के रेलवे सुरक्षा बल को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। आरपीएफ ने दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्क्रधरपुर रेल मंडल के अन्तर्गत पड़ने वाले झाड़सुगूड़ा स्टेशन में लगातार दो दिन छापामारी करके करीब
33 किलों गांजा बरामद किया हैं। जिसकी बाजार मे कीमत लगभग 1,65 000 रुपए हैं. यही नहीं आरपीएफ तीन लोगो को
गिरफ्तार किया हैं।
इस सबंध में वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त औंकार सिंह ने बताया कि आरपीएफ चक्क्रधरपुर मंडल के द्रारा इन “ऑपरेशन
नारकोसट” चलाया जा रहा हैं। जिसके तहत रेल में किसी तरह का मादक पदार्थों के तस्करी में रोक
लगाया जा सके। उसी क्रम में जानकारी मिली की झारसूगूड़ा स्टेशन में ½ जून की रात्रि को
नारकोटिक्स टीम और आरपीएफ ने संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा ।जांच के क्रम में उसके बैग से
करीब 8 किलों गांजा पाया जिसकी बाजार में कीमत लगभग चालीस हजार रुपए की है. पकड़े गए
व्यक्ति की पहचान ओड़िसा के संभलपुर के रहने वाले चंदन मगर के रुप में की गई. उसी
झाड़सुगूड़ा आबाकारी विभाग को सौप दिया गया हैं। उन्होने बताया कि उसी क्रम में
आरपीएफ,नारकोटिक्स टीम और सी आई बी चक्रधरपुर ने सयुक्त रुप से झाड़सुगूड़ा
स्टेशन में अभियान चलाया।इस दौरान साथ में विशेष नारकोटिक्स प्रशिक्षित श्वान मैक्स को साथ में थे।इस दौरान श्वान मैक्स
ने एक संदिग्ध बैग का पता लगाया। जिसमें करीब 25 किलो गांजा बरामद किया गया।जिसकी बाजार में कीमत 1,25
हजार रुपए है।जिसमे एक बिहार के अरवल और दुसरा ओड़िसा के रहने वाले थे।दोनो गांजा को लेकर दिल्ली जाने वाले
थे.दोनो को झाड़सुगूड़ा के आबकारी विभाग सौप दिया गया।
Indain railwey irctc:रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी ! SE रेलवे ने ट्रेनों में बहाल की यह जरूरी सुविधाॉ
उन्होनें बताया कि रेलवे सुरक्षा बल का यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने ट्रेंन में यात्रा करने वाले लोगो से अपील
की है कि उन्हें कोई इस प्रकार की व्यक्ति में संदेह लगे तो जरुर आर पी एफ को जरुर सुचना दे।
Comments are closed.