Mass Shooting in US :अमेरिका में टेक्सास के बाद अब ओकलाहोमा में चार लोगों की हत्या

142

US Mass Shooting: अमेरिका में मास शूटिंग का सिलसिला लगातार जारी है। अभी हाल ही में अमेरिका के  टेक्सास में

फायंरिग का मामला ठंडा  नहीं हुआ था कि अब ओकलाहोमा में भी कई लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। टुल्सा

में सेंट फ्रांसिस अस्पता कैंपस के नजदीक गोलीबारी में हमलावर ने चार लोगों को मौत के घाट उतार दिया। हालांकि  पुलिस

ने हमलावर को भी मार  गिराया। इस गोलीबारी की घटना में कई लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें से कुछ गंभीर बताए जा रहे

हैं। मिली जानकारी अनुसार  हमलावर अचानक अपनी बंदूक लेकर मौके पर पहुंचा और उसने गोलियां चलानी शुरू कर

दीं। वहां मौजूद कई लोगों को गोली लगी, जिनमें से चार की मौके पर ही मौत हो गई।बाकी लोगों ने किसी तरह अपनी जान

बचाई। कुछ ही देर बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और इस हमलावर को गोली मार दी गई. पुलिस ने अभी हमलावर की

पहचान के बारे में कोई जानकारी जारी नहीं दी है। आपको बता दें कि  अमेरिका में साल 2022 के दौरान अब तक मास

शूटिंग की 233 घटनाएं दर्ज की जा चुकी हैं। पिछले  दिनों टेक्सास के एक स्कूल में घुसकर हमलावर ने 18 मासूम बच्चों

को अपना शिकार बनाया था। वहीं तीन अन्य की इस  हमले में मौत हो गई थी। इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद

अमेरिका में लगातार बंदूकों को लेकर सख्त कानून की  बात कही जा रही है।

Bihar Accident : भाजपा विधायक मिथिलेश कुमार का भीषण एक्सीडेंट,बस से टकराई कार, दो गार्ड की हालत गंभीर

लेकिन इस बहस के बीच लगातार मास  शूटिंग का सिलसिला चल रहा है। राष्ट्रपति बाइडेन खुद इस  कानून का जिक्र कर चुके हैं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More