Jamshedpur Sports : गोपाल मैंदान में चैंबर प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन

Singhbhum Chamber of Commerce and Industry

158

सिंहभूम चैम्बर द्वारा गोपाल मैदान, बिष्टुपुर में चैम्बर प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन

जमशेदपुर।

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा तीसरे चैम्बर प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन आज

संध्या 4.00 बजे मुख्य अतिथि टाटा स्टील के उपाध्यक्ष, कॉर्पोरेट सर्विसेज  चाणक्य चौधरी के द्वारा बैलून उड़ाकर

किया गया।  उन्होंने कहा कि चैम्बर के द्वारा खेल के प्रति जो उत्साह और लगाव है वो इनके सदस्यों/खिलाड़ियों के

द्वारा इतनी  गर्मी के मौसम में भी क्रिकेट खेलने से दिखाई दे रहा है।  उन्होंने कहा किसी भी व्यवसायिक संस्था के

द्वारा खेल के प्रति रूझान होना अच्छी बात है इससे खेलों को बढ़ावा  मिलेगा। चैंबर के  अध्यक्ष विजय आनंद मूनका

ने अतिथियों और उपस्थित सदस्यों का स्वागत करते हुये कहा कि चैम्बर एक  व्यवसायिक संस्था है

लेकिन अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों के प्रति अपनी सजगता को आगे बढ़ाते हुये व्यापार से हटकर भी अन्य

कार्यक्रमों का आयोजन करता रहा है इसी का उदाहरण है यह तीसरा चैम्बर प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट

उन्होंने बताया कि पिछले दो साल कोरोना के कारण इसका आयोजन स्थगित कर दिया गया था।

अपने सदस्यों के स्वास्थ्य के प्रति चैम्बर अब खेलों और योग के जरिये भी उनमें उत्साह का सृजन करता है।

यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।

चैंबर के उपाध्यक्ष, जनसंपर्क एवं कल्याण मुकेश मित्तल ने खिलाड़ियों का परिचय मुख्य अतिथि चाणक्य चौधरी से

करवाया। इस दौरान मुख्य अतिथि श्री चौधरी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन करते हुये उनका मनोबल बढ़ाया।

मंच संचालन मानद महासचिव मानव केडिया ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन सचिव, वित्त एवं कराधान भरत मकानी

ने किया।

सी पी एल में 6 टीम लें रही है भाग 

सीपीएल के आयोजन हेतु कुल 6 टीमों का गठन किया गया है जिनके नाम प्रेसिडेंट-11, सेक्रेटरी-11,

टैक्स  एंड फायनेंस-11, पीआरडब्ल्यू-11, टेªड एंड कॉमर्स-11, इंडस्ट्री-11 हैं। यह टूर्नामेंट आज एवं कल 31 मई,

2022 को  गोपाल मैदान, बिष्टुपुर में खेला जायेगा। आज कुल चार मैच प्रेसिडेंट-11 वर्सेज टैक्स एंड फायनेंस-11,

इंडस्ट्री-11  वर्सेज टेªड एंड कॉमर्स-11, टैक्स एंड फायनेंस-11 वर्सेज पी.आर.डब्ल्यू-11 एवं इंडस्ट्री-11 वर्सेज

सेक्रेटरी-11 के  बीच खेले गये।

कल दिनांक 31 मई को संध्या 5.00 बजे से दो मैच प्रेसिडेंट-11 वर्सेज पी.आर.डब्ल्यू-11 एवं सेक्रेटरी-11 वर्सेज

टेªड एंड कॉमर्स-11 के बीच खेला जायेगा। इनमें जो दो सर्वश्रेष्ठ और अधिक मैच जीतने वाली टीम होगी उन दो

टीमों के बीच फाईनल कल संध्या 8.00 बजे से गोपाल मेैदान में खेला जायेगा।

चैम्बर के द्वारा बच्चों को खेल के प्रति प्रोत्सािहत करने के लिये बच्चों के बीच दो टीमें गोल्डन बुल्स और ईगल आईस

बनाई गई है जिनके बीच भी क्रिकेट मैच कल संध्या 6.00 बजे से गोपाल मैदान में ही इस दौरान खेला जायेगा।

अंपायर और स्कोरर झारखण्ड क्रिकेट एसोसिएशन के सौजन्य से उपलबध करवाये गये हैं।

JAMSHEDPUR NEWS :ललित नारायण मिश्र सांस्कृतिक एवं सामाजिक कल्याण समिति द्वारा कर्मकांड पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन एवं सामूहिक उपनयन संस्कार के संबंध में

आज इस उद्घअन समारोह में टाटा स्टील के स्पोर्टस हेड आशीष कुमार, स्पोर्टस डिपार्टमेंट के सतीश सिंह चैम्बर

उपाध्यक्ष (व्यापार एवं वाणिज्य) नितेश धूत, उपाध्यक्ष (वित्त एवं कराधान) दिलीप गोलछा, उपाध्यक्ष (उद्योग) महेश

सोंथालिया, सचिव (व्यापार एवं वाणिज्य) अनिल मोदी, सचिव (वित्त एवं कराधान) पीयूष चौधरी, सचिव (उद्योग)

सांवरमल शर्मा कोषाध्यक्ष किशोर गोलछा, बिनोद शर्मा, पवन शर्मा, अरूण गुप्ता, बी.एन. शर्मा, के अलावा सदस्यों

के परिवार की महिलायें एवं बच्चे काफी संख्या में उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More