JAMSHEDPUR NEWS : डालसा द्वारा गठित टीम घाघीडीह सेन्ट्रल जेल में भ्रमण किया
जेल प्रशासन द्वारा महिला बंदियों को दिए जाने वाले सुविधाओं का जायजा लिया
जमशेदपुर । जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर द्वारा गठित टीम ने घाघीडीह सेंट्रल जेल में रह रही 92 महिला बदियों की वास्तविक स्थिति एवं जेल प्रशाशन द्वारा उन्हें प्रदान कि जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। टीम में दो पैनल अधिवक्ता योगिता कुमारी एवं लक्ष्मी मुर्मू और लॉ स्कूल इंटर्न रोनाल्ड राफेल शामिल थे। टीम ने प्रत्येक महिला बंदियों से मुलाकात कर बातचीत की एवं उनकी समस्याओं एवं परेशानियों से अवगत हुए। महिला बंदियों से उन्हें मिलने वाली मेडिकल सुविधा, भोजन, सैनिटरी, कोरोना वैक्सीन के बारे में पूछताछ किया गया। टीम ने जेल में बंद प्रेगनेंट महिला बंदी एवं उनके बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त किया। टीम ने महिला बंदियों को डालसा से मिलने वाले मुफ्त विधिक सहायता के बारे में बताया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा गठित टीम ने जेल प्रशासन से पूछा कि महिला बंदियों को शिक्षा की क्या व्यवस्था है ? उनके लिए कोई स्किल डेवलपमेंट का प्रोग्राम चलाया जा रहा है या नहीं ?
Comments are closed.