Indian Railways: रेलवे ने आज 60 ट्रेनों को कर दिया है रद्द,स्टेशन जाने से पहले जरूर चेक करें लिस्ट

1,162

जमशेदपुऱ।

दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा और खड़गपुर रेल डिवीजन में रेल चक्का जाम का असर तीसरे दिन भी पड़ा हैं। दक्षिण पूर्व रेलवे ने शुक्रवार (7अप्रैल)60ट्रेनों को रदद कर दिया गया हैं। बुधवार को रेलवे ने60 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। जबकि 8 यात्री ट्रेनों के आंशिक समापन और 5 लंबी दुरी की ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन कर दिया गया है। इसके अलावे 8अप्रैल को 4 और 9 अप्रैल 1 ट्रेनों को रद् कर दिया गया।

इसे भी पढ़ें : –Jamshedpur Today News :दो बेटी, पत्नी और ट्यूशन टीचर के हत्या के मामले में दीपक कुमार को अदालत ने सुनाई फांसी की सजा

रद्द होने वाली ट्रेनें 

1. 12820 आनंद विहार-भुवनेश्वर एक्सप्रेस

2. 12828 पुरुलिया-हावड़ा एक्सप्रेस

3. 18011 हावड़ा-चक्रधरपुर एक्सप्रेस

4. 18013 हावड़ा-बोकारो स्टील सिटी एक्सप्रेस

5. 08695 बोकारो स्टील सिटी-रांची पैसेंजर स्पेशल

6. 18085 खड़गपुर-रांची मेमू एक्सप्रेस

7. 18116 चक्रधरपुर-गोमो मेमू एक्सप्रेस

8. 13301 धनबाद-टाटानगर एक्सप्रेस

9. 13512 आसनसोल-टाटानगर एक्सप्रेस

10. 18183 टाटानगर-दानापुर एक्सप्रेस

11. 12883 संतरागाछी-पुरुलिया एक्सप्रेस

12. 18036 हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस

13. 18035 खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस

14. 18184 दानापुर-टाटानगर एक्सप्रेस

15. 13511 टाटानगर-आसनसोल एक्सप्रेस

16. 12884 पुरुलिया-हावड़ा एक्सप्रेस

17. 13302 टाटानगर-धनबाद एक्सप्रेस

18. 18086 रांची-खड़गपुर मेमू एक्सप्रेस

19. 18115 गोमोह-चक्रधरपुर मेमू एक्सप्रेस

20. 18012 चक्रधरपुर-हावड़ा एक्सप्रेस

21. 18014 बोकारो स्टील सिटी-हावड़ा एक्सप्रेस

22. 08696 रांची-बोकारो स्टील सिटी एक्सप्रेस

23. 13287 दुर्ग-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस

24. 12827 हावड़ा-पुरुलिया एक्सप्रेस

25. 18181 टाटानगर-थावे एक्सप्रेस

26. 12102 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस

27. 12262 हावड़ा-मुंबई सीएसएमटी दुरंतो एक्सप्रेस

28. 12814 टाटानगर-हावड़ा एक्सप्रेस

29. 12021 हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस

30. 22861 हावड़ा-कंटाबाजी एक्सप्रेस

31. 18033 हावड़ा-घाटसिला एक्सप्रेस

32. 20827 जबलपुर-संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस

33. 22823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस

34. 18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस

35. 12152 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस

36. 28182 कटिहार-टाटानगर एक्सप्रेस

37. 13288 राजेंद्रनगर-दुर्ग एक्सप्रेस

38. 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस

39. 22862 कांटाबांजी-हावड़ा एक्सप्रेस

40. 18034 घाटसिला-हावड़ा मेमू एक्सप्रेस

41. 12860 हावड़ा-मुंबई सीएसएमटी गीतांजलि एक्सप्रेस

42. 12870 हावड़ा-मुंबई सीएसएमटी एक्सप्रेस

43. 12875 पुरी-आनंद विहार एक्सप्रेस

44. 12022 बारबिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस

45. 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस

46. 12813 हावड़ा-टाटानगर एक्सप्रेस

47. 12810 हावड़ा-मुंबई सीएसएमटी मेल

48. 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस

49. 18615 हावड़ा-हटिया एक्सप्रेस

50. 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस

51. 18005 हावड़ा-जगदलपुर एक्सप्रेस

52. 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस

53. 18006 जगदलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस

54. 18616 हटिया-हावड़ा एक्सप्रेस

55. 12801 पुरी-नई दिल्ली एक्सप्रेस

56. 12859 मुंबई सीएसएमटी-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस

57. 12876 आनंद विहार-पुरी एक्सप्रेस

58. 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस

59. 15630 सिलघाट टाउन-तांबरम एक्सप्रेस

60. 12802 नई दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस

 

इसे भी पढ़ें : –Jamshedpur Today News :एसीबी  ने बोड़ाम अंचल के JE. को 15 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

 

दिनांक 08.04.2023 को रद्द की गई ट्रेन

 

1. 18011 हावड़ा-चक्रधरपुर एक्सप्रेस

2. 18013 हावड़ा-बोकारो स्टील सिटी एक्सप्रेस

3. 08696 रांची-बोकारो स्टील सिटी पैसेंजर स्पेशल

4. 12021 हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस

09.04.2023 को रद्द की गई ट्रेन

1. 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी एक्सप्रेस

 

इसे भी पढ़ें :- Jamshedpur Today News:बॉलीवुड स्टार शिल्पा शेट्टी ने बिष्टुपुर में कल्याण ज्वैलर्स के नए शोरूम का किया उद्घाटन

ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशन/शॉर्ट ओरिजिनेशन

 

1. 12828 पुरुलिया-हावड़ा एक्सप्रेस यात्रा दिनांक 06.04.2023 को आद्रा से प्रारंभ होगी

2. 08173 आसनसोल-टाटानगर मेमू स्पेशल यात्रा दिनांक 06.04.2023 को आद्रा में समाप्त होगी

3. 08174 टाटानगर-आसनसोल मेमू स्पेशल यात्रा दिनांक 06.04.2023 को आद्रा से शुरू होगी

4. 03597 रांची-आसनसोल मेमू स्पेशल यात्रा दिनांक 06.04.2023 को आद्रा से शुरू होगी

5. 08652 आसनसोल- बराभुम मेमू स्पेशल यात्रा दिनांक 06.04.2023 को आद्रा में समाप्त होगी

6. 08651 बराभूम-आसनसोल मेमू स्पेशल यात्रा दिनांक 06.04.2023 को आद्रा से शुरू होगी

7. 22605 पुरुलिया-विलुपुरम एक्सप्रेस यात्रा 07.04.2023 को आद्रा से शुरू होगी

8. 05.04.2023 को शुरू होने वाली 18029 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस यात्रा टाटानगर में शॉर्ट टर्मिनेट की जाएगी

 

मार्ग परिवर्तन करने वाली ट्रेनें

6 अप्रैल को योगनगरी त्रषिकेश से खुली गाड़ी संख्या 18478 योगनगरी त्रषिकेश – पुरी उत्कल एक्सप्रेस आज

नही आएगी। यह ट्रेन झाड़सूगूड़ा ,सबंलपुर के रास्त गंतव्य को जाएगी।

6 अप्रैल को पोरबंदर से प्रस्थान  गाड़ी संख्या 12905 पोरबंदर -शालीमार एक्सप्रेस टाटा – चांडिल –पुरुलिया- बोकारो स्टील सिटी – आद्रा – मिदनापुर होकर गंतव्य को जायेगी।

गाड़ी संख्या 12151 लोकमान्य तिलक – शालीमार एक्सप्रेस चांडिल,पुरुलिया,भोजूडीह,आद्रा, खड़गपुर  के रास्ते गंतव्य को जाएगी।

7 अप्रैल को पुरी से प्रस्थान करने वाली  गाड़ी संख्या 18477 पुरी से योगनगरी जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस 8 अप्रैल को टाटानगर नहीं आएगी। यह सबंलपुर , झाड़सूगोड़ा के रास्ते गंतव्य को जाएगी।

7 अप्रैल को योगनगरी त्रषिकेश से खुली गाड़ी संख्या 18478 योगनगरी त्रषिकेश – पुरी उत्कल एक्सप्रेस आज

नही आएगी। यह ट्रेन झाड़सूगूड़ा ,सबंलपुर के रास्त गंतव्य को जाएगी।

 

 

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More