जमशेदपुर : जमशेदपुर प्रखंड के पूर्वी घाघीडीह पंचायत में शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पीएलवी सुनील पाण्डेय, शंकर गोराई, अरूण रजक तथा सीमा कुमारी ने अलग-अलग विषयों पर महिलाओं को जागरूक किया गया. साथ ही महिलाओं को उनके अधिकारों से अवगत कराया गया. इस दौरान महिलाओं के हित में सरकार की ओर से चलायी जा रही योजनाओं की भी जानकारी दी गई। मौके पर मौजूद पंचायत की मुखिया लक्ष्मी सोय ने महिलाओं के हित से जुड़ी जानकारियां देने के लिए डालसा के पीएलवी का धन्यवाद दिया. मौके पर वार्ड सदस्य कुंजलता कालिंदी, रमेश दास, सुमन गोराई, पंचायत स्वयं सेवक सह स्वच्छता ग्राही सोनिया भूमिज, पंचायत स्वयं सेवक ज्योति कुमारी सहित काफी संख्या में महिलाएं मौजूद थी.
Comments are closed.