जमशेदपुर।
आज रविवार को झारखंड सरकार के मंत्री सरयू राय ने बिष्टुपुर मंडल में बूथ अध्यक्षों एवं भवन प्रभारियों के साथ बैठक किया। उन्होंने उनसे अपने अपने क्षेत्रों में जनसंपर्क करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि वे केन्द्र तथा राज्य सरकार के लभार्थियों के साथ सम्पर्क करें तथा राष्ट्र हित में नरेन्द्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट करने के लिए उन्हें प्रेरित करें। उन्होंने लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक करने के लिए भी कहा। इस अवसर पर चुनाव संचालन समिति के बूथ व्यवस्था प्रभारी चितरंजन वर्मा, मंडल अध्यक्ष सुर रंजन राय, राजकुमार साह, रीता मिश्रा, सुजीत श्रीवास्तव, मारूति नंदन, पिनाकिन ठक्कर, सहित सभी बूथ अध्यक्ष एवं भवन प्रभारी उपस्थित थे।
Comments are closed.