जमशेदपुर । आगामी 12मई को होने वाले लोक सभा चूनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया 23 अप्रैल को समाप्त हो गया।आज 29 नामांकन पत्रों की समीक्षा की गई ।समीक्षा के कुछ कागजो की कमी के कारण पांच अभ्यार्थियो का नामांकन को रद्द कर दिया गया।जिसमें तीन निर्दलीय है और दो पार्टी के प्रत्याशी हैं ।
सुनील कुमार मंडल आनन्द कुमार पत्रलेख इनूद्रजीत कुमार चंदेल ,डोमन चन्दर भगत,साधन गोराई
Comments are closed.