जमशेदपुर सरायकेला खरसावां जिले के चांडिल थाना के कपाली ओपी क्षेत्र में बीते रात अज्ञात अपराध कर्मियों ने टेंपो चालक ओमप्रकाश की गोली मारकर हत्या कर दी है ।वहीं घटना की सूचना के बाद चांडिल थाना के पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं घटना की पुष्टि चांडिल के एसडीपीओ ने भी की है उन्होंने बताया की रात को कुछ अपराधी ओमप्रकाश की आवास के समीप आए ओमप्रकाश घर के बाहर उस वक्त खड़े थे अपराधी आते सर ओमप्रकाश पर गोली चलाई और फरार हो गए हैं गोली लगते ही ओमप्रकाश के परिजनों ने उसे उठाकर अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया डीएसपी ने कहा कि मामले की जांच रखी जा रही है इस घटना के जो भी आरोपी होंगे उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और पूरे मामला का खुलासा हो जाएगा।
Comments are closed.