
जमशेदपुर : झारखंडवासी विकास समिति की ओर से रविवार को बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जयंती के मौके सोनारी सामुदायिक भवन मैदान में समिति के सदस्यों ने उन्हें नमन किया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि झारखंड आंदोलनकारी सह झामुमो के वरिष्ठ नेता आस्तिक महतो मौजूद थे. उन्होंने संविधान निर्माता बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उपरांत उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहब के दिखाये रास्ते पर चल कर ही समतामूलक समाज की स्थापना की जा सकती है. उन्होंने कहा कि बाबा साहब जीवन पर्यन्त समाज को एक डोर में बांधने के लिये संकल्पित रहे. हमें उनके सपनों के अनुरूप समाज निर्माण करने की जरुरत है.
तत्पश्चात सदस्यों ने आम लोगों के बीच लड्डू भी वितरण किया गया. कार्यक्रम में आस्तिक महतो के अलावा झामुमो क्रीड़ा मोर्चा के मनोज यादव, नकुल महतो, झामुमो के नगर सचिव गोपाल महतो, मनिल महतो, अंकित सिंह, राजेश महतो, पिंटू रजक, विष्णु महतो, सौरभ रजक, झंटू महतो, उमाकांत झा, चंदन महतो, राम, अमित कुमार, कपिल, राजेश महतो, रवि रजक, शांतनु धीवर, कमल सोय आदि मौजूद थे.
Comments are closed.