जमशेदपुर।आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल की ओर से आयोजित निशुल्क पौधा वितरण का कार्यक्रम गदरा शिव मंदिर के पास आनंद मार्ग जागृति आयोजित किया गया, गदरा, रहरगोड़ा एवं आसपास के ग्रामीणों के बीच लगभग 500 फलदार पौधे वितरित किए गए जैसे आंवला, कटहल काजू ,शम्मी एवं अन्य तरह के पौधे भी इस कार्यक्रम में गदरा पंचायत की महिला मुखिया मीरा हेंब्रम,बी डी सी गदरा विश्वजीत भगत,वार्ड मेंबर ममता साहू भी उपस्थित होकर लोगों को फलदार पौधे वितरित किए पर्यावरण को और खुशहाल बनाने के लिए दिए गए पौधे एवं उन्होंने कहा कि पौधों का ठीक से देखभाल करने से यही छोटे पौधे एक दिन बड़े वृक्ष का रूप लेगा और यह यही वृक्ष पर्यावरण को और खुशहाल बनाएगा ,आनंद मार्ग के रीजनल सेक्रेटरी आचार्य नवरुणानंद अवधूत जी नेअपने हाथों पंचायत प्रतिनिधियों को भी इच्छा अनुसार पौधे दिए इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अनामिका देवी ,रामबली सिंह ,भक्ति प्रधान योगेश जी ,रमेश सिंह,विजय , चंद्रभूषण प्रसाद ,सुनील आनंद तथा अन्य लोगों ने भी सहयोग किया
Comments are closed.