चाईबासा-सीएनटी/एसपीटी संशोधन बिल को ले बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ को दी बड़ी जिम्मेदारी

*सीएनटी/एसपीटी संशोधन
✍रामगोपाल जेना✍
*29 जून को प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष गिलुआ ने बुलाई बैठक बैठक में सीएम रघुवर दास पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा पार्टी के आदिवासी सांसद व विधायक भाग लेंगे*
******
* सीएनटी-एसपीटी मामले को लेकर केंद्रीय नेतृत्व में दिलवा को सौंपी है बड़ी जिम्मेदारी इसलिए बुलाई गई है बैठक

चाईबासा।
राज्यपाल द्वारा सीएनटी-एसपीटी एक्ट संशोधन बिल को वापस लौटाया जाने के बाद बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने इस मामले को गंभीरता से लिया है साथ ही इस मामले का पटाक्षेप के लिए झारखंड के कद्दावर आदिबासी नेता व प्रदेश bjp अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ को जिम्मेदारी सौंपी है श्री गिलुआ ने इस मामले को लेकर 29 जून को एक महत्वपूर्ण बैठक प्रदेश कार्यालय में 3:00 बजे बहुत किए हैं जिसमें राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास के अलावे पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा सांसद कड़िया मुंडा व पार्टी के आदिवासी MLA MP मौजूद रहेंगे जो अपना मंतव्य देंगे
खैर जो भी हो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वह राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के करीबी व राष्ट्रीय महासचिव राम माधव जी के आगमन झारखंड में होना जमीनी स्तर यानी ग्रास रुट के कार्यकर्ताओं से रुबरु हो होने के बाद वापस लौटने के पश्चात राज्यपाल द्वारा संशोधन बिल वापस किया जाना एवं पटाक्षेप की जिम्मेदारी कद्दावर नेता लक्ष्मण गिलुवा को सौंपा जाना कई महीने में महत्वपूर्ण माना जा रहा है
वैसे तो राजनीतिक गलियारे में कई प्रकार की चर्चाएं होने लगी है राजनीतिक पंडितों की मानें तो और भी खबरें आ रही है पर 29 जून को आहत बैठक के बाद ही किसी प्रकार की टिप्पणी करना राजनीतिक पंडितों ने बेहतर माना है
Comments are closed.