15 लाख की भीषण डकैती, घरवालों के साथ मारपीट, बमबाजी, फायरिग

96
AD POST

अजय धारी सिह

मधुबनी ।

AD POST

जिले के बासोपट्टी में बीती रात डकैतों ने तांडव मचाया है. घरवालों को बंधक बना कर 15 लाख से अधिक की संपत्ति लूट ली, वहीं घर के लोगों के साथ मारपीट भी की. इतना ही नहीं, दहशत फैलाने के लिए बम भी फोड़े और फायरिंग भी की. पुलिस ने जिंदा बम को बरामद किया है।

बताया जा रहा है कि दो दर्जन की संख्या में आये डकैत हथियारों से लैस थे.बताया जाता है कि पूर्व सरपंच रामहृदय पांडेय, मुकेश पांडेय, सचिन पांडेय व आलोक पांडेय के घरों में भीषण डकैती हुई है. डकैतों ने घरवालों को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट भी की है. इसमें रामलोचन पांडेय की बेटी संगीता देवी घायल हो गयी है. शादी समारोह में भाग लेने के लिए दिल्ली से आयी बेटी बेबी मिश्रा के भी जेवर डकैतों ने ले लिये. परिजनों का कहना है कि बगल में एसएसबी कैंप खौना व जानकीनगर का रास्ता मात्र पांच मिनट का है, लेकिन बमबारी व गोलीबारी की आवाज सुनने के बाद भी एसएसबी के जवान मदद को नहीं पहुंचे.जानकारी के अनुसार बासोपट्टी थाने के खौना पांचायत इलाके में स्थित डरहा गांव में पूर्व सरपंच सहित चार घरों में बीती रात डकैतों ने जमकर लूटपाट की है. दो घंटे तक लूटपाट की इस वारदात में डकैतों के हाथ लगभग 15 लाख की संपत्ति हाथ लगी. डकैती के दौरान ग्रामीणों ने हल्ला किया तो डकैतों ने छह राउंड फायरिंग की और पांच बम भी फोड़े.जानकारी के अनुसार डकैत सबसे पहले पूर्व सरपंच के घर में पीछे से चहारदिवारी फांद कर घुसे और गेट तोड़ने लगे.

वारदात होने की आशंका होते ही घर वालों ने हल्ला मचाना शुरू किया तो रॉड से मार कर वहां मौजूद घरवालों को जख्मी कर दिया. इसके बाद सभी को एक घर में बंद कर लूटपाट करते रहे. इनके घर से सटे अन्य घरों को भी डकैतों ने निशाना बनाया. उन घरों से भी जेवर और अन्य कीमती सामान लुट लिये. डकैत वारदात को अंजाम देकर आसानी से भाग गये. सूचना के बाद भी काफी देर से पुलिस के पहुंचने पर उसे ग्रामीणों का भारी आक्रोश झेलना पड़ा. बाद में काफी समझाने के बाद लोग माने.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More