जमशेदपुर। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री श्याम भक्त मंडल परसुडीह द्धारा ग्यारहवां भव्य श्याम महोत्सव का आयोजन 11 अगस्त रविवार को मनाया जायेगा। जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं। महोत्सव की सफलता के लिए आज मनोज अग्रवाल के आवास पर एक बैठक आयोजित कर मंडल के सदस्यों के बीच अध्यक्ष रतन अग्रवाल द्धारा जिम्मेदारियां बांटी गयी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए विजय अग्रवाल ने बताया कि खाटू वाले बाबा श्याम का भव्य दरबार 11 अगस्त रविवार को मारवाड़ी सोसाइटी काॅलोनी परसुडीह (हाट बाजार के पास, चर्च रोड़) में सजेगा। इस महोत्सव का मुख्य आकार्षण बाबा श्याम का अलौकिक श्रंृगार, छप्पन भोग, अखण्ड ज्योत, महापूजन, महाप्रसाद एवं विशाल संकीर्तन होगा। बैठक में रतन अग्रवाल, विजय (बिजु) अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, अखिलेश अग्रवाल, राजेश (राजू) अग्रवाल, संजय अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, शिव नारायण अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल, नवीन (बंटी) अग्रवाल, विनीत अग्रवाल के बीच बांटी गयी जिम्मेदारियां।
Comments are closed.