छातापुर (सुपौल )सोनू कुमार भगत |
रंगो का त्यौहार होली को को लेकर छातापुर थाना में शांति समिति की बैठक शनिवार को आयोजीत की गई |जिसकी अध्यक्षता एसडीएम अरबिंद कुमार और एसडीपीओ चंद्र शेखर बिद्यार्थी ने संयुक्त रूप से की |बैठक में होली पर्व आपसी भाईचारे को कायम रखते हुए सोहार्द पूर्ण वातावरण में मनाये जाने का निर्णय लिया गया |बैठक को सम्बोधित करते हुए एसडीएम श्री कुमार ने कहा कि सभी के सहयोग से पिछले वर्ष होली छातापुर में शांति पूर्ण माहौल में मनाया था |जिसको लेकर छातापुर की अलग पहचान बनी है |उन्होंने कहा की समाज में बहूत तरह के लोग है जो होली नहीं मानाना चाहते है उनके साथ होली हुरदंग कोई नहीं करेंगे |होली पर्व को उन्होंने बुराइयो पर अच्छाई का प्रतीक बताते हुए कहा कि सब को होली में सच्चाई की रह पर चलने की प्रेरणा लेने की जरुरत है | उन्होंने सभी होली हुरदंग टोलियों को अश्लील गाने किसी भी सूरत में नहीं बजाने की बात कही | एसडीपीओ चंद्र शेखर बिद्यार्थी ने कहा कि होली पर्व में चप्पे चप्पे पर सादे लिबास में पुलिस बल तैनात रहेंगे |उन्होंने कहा कि होली में अफवाह फ़ैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पेनी नजर रहेगी ।किसी भी सूरत में हुरदंग मचाने वाले असामाजिक तत्वों का बक्शा नहीं जायेगा |उन्होंने कहा कि कहा कि होली के अवसर पर डीजे के माध्यम से अश्लील गाना बजाने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी | इसके साथ – साथ विधि व्यवस्था में बाधा पहुंचाने और सांप्रदायिक सदभाव में खलल डालने वालो से सख्ती से निपटा जाएगा | संवेदनशील धार्मिक स्थानों की निगरानी के लिए अतिरिक्त पुलिस बल प्रतिनियुक्त किया जाएगा| उन्होंने सभी लोगो से होली को शांति पूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर सभी को सहयोग देने की बात की| होली को शन्ति पूर्ण संपन्न कराने को लेकर जनप्रतिनिधि और आमजनों ने भी अपने सुझाव और विचार व्यक्त किया | सहायक अवर निरीक्षक संजय कुमार सिंह के संचालन में विचार व्यक्त करने वालो में माधोपुर मुखिया सरयुग प्रसाद मंडल ,गायत्री देवी ,गणेश झा ,प्रमोद कुमार यादव ,सुशिल प्रसाद मंडल ,राधुनानादन पासवान ,शालिग्राम पाण्डेय ,राम टहल भगत ,अरबिंद यादव ,दीपक कुमार बक्शी ,मजहरुल हक़ खा आदि के नाम शामिल है |इस मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर सह प्रभारी थानाध्यक्ष (छातापुर ) मदन प्रसाद सिंह ,बीडीओ परवेज आलम ,सीओं प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ,एमो नागेन्द्र चौबे ,अमरेन्द्र कुमार मुन्ना ,गौरी श्नाकर भगत ,मो महिउद्दीन ,मस्ताकिम साह ,गुड्डू कुमार ,अरबिंद कुमार ,शाह आलम ,संजय कुमार ,पंकज कुमार यादव ,अरबिंद कुमार आदि थे
Comments are closed.