सुपौल।
जिलेभर में शनिवार को तेज आंधी बारिश के बीच जमकर ओले गिरे। धूल भरी आंधी से जहां लोगों को भारी परेशानी हुई तो बारिश और ओले गिरने से किसानों का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है। अभी खेत में गेहूं की कटनी हो रही है तो खलिहान में जगह-जगह गेहूं तैयार करने का काम भी चल रहा था । शनिवार को सुबह साढ़े 10 बजे के बाद मौसम खराब होने लगा । देखते ही देखते आकाश में काले घने बादल छाने लगे। इस बीच पहले धूल भरी आंधी चलने लगी और इसके बाद बारिश के साथ ओले गिरने लगे। काले बादल छाए रहने से दिन में भी रात का नजारा देखने लगा और चालकों को वाहन की हेड लाइट जलाकर यात्रा करनी पड़ी। उधर बारिश और ओले से फसलों को व्यापक नुकसान पहुंचा है गेहूं के साथ-साथ अन्य रबी फसल और सूर्यमुखी को भी झटका लगा है । मौसम विशेषज्ञों ने अगले 24 घंटे तक अलर्ट जारी किया है।
Comments are closed.