छातापुर (सुपौल )सोनू कुमार भगत |
राजेश्वरी ओपी अंतर्गत कटही गाव में पूर्व से चली भूमि विवाद को लेकर अपने सगे बड़े भाई को छोटे भाई द्वारा गोली मारकर जख्मी कर देने सम्बन्धी मामला प्रकाश में आया है |घटना को लेकर गोली से जख्मी इलाजरत कटही गाव निवासी संजय साह ने फर्द बयाँ देकर अपने छोटी भाई प्रदीप साह समेत अन्य 7 आदमियों पर मामला दर्ज करवाया है |दर्ज मामला को लेकर पुलिस पड़ताल में जुट गयी है |पुलिस को दिए बयान में जख्मी संजय साह ने बताया है कि पुराने विवाद जो भूमि सम्बन्धी है और पारिवारिक विवाद को लेकर उनका छोटा भाई प्रदीप शुक्रवार की मध्यरात्रि में सोये अवस्था में उनके आटा मिल में घुसकर जान से मरने की नियत से उनपर गोली चला दिया |
लेकिन संयोग वश गोली बाये हाथ में लगी और गोली की आवाज सुनकर उनकी पत्नी लाखो देवी समेत बड़ी संख्या में लोग पहुँच कर उन्हें बचा लिया |लोगो को देखकर उनका छोटा भाई वहा से भाग गया |लोगो के सहयोग से उन्हें इलाज के लिए पीएचसी लाया गया | इस बाबत थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने बताया की घटना को लेकर थाना कांड संख्या 331 \17 दर्ज कर लिया गया है |वही इस मामले का मुख्या आरोपी प्रदीप सह की गिरफ्तारी कर ली गयी है |जिससे पूछताछ जारी है।
Comments are closed.