साहेबगंज ।
बोरियो थाना के चालधोवा मुख्य पथ के दमगी मोड़ के पास शनिवार को देर शाम सवारी गाड़ी के पलटने से मौके पर ही एक आदिवासी युवक की मौत हो गई।वहीं तीन लोग गंभीर रूप से धायल हो गये।जिसका इलाज सीएचसी बोरियो में किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार बाराती से लदा सवारी गाड़ी ललमटीया बावूपुर से सरायबिन्दा में जमाई धोती शादी समारोह में सरीक होने के लिए जा रही थी झ्सी क्रम में दमगी मोड़ के पास तेज गति से जा रही सवारी गाड़ी संतुलन खोने के कारण सवारी गाड़ी जे एच 16 -6386 बीच सड़क पर पलट गई। जिससे धटना स्थल पर ही बाबूपूर निवासी ढेना हेंम्ब्रम 45 उम्र की मोत हो गई वहीं बाबू मरांडी 35 बाबूपुर दोरमा,रामेश्वर किस्कू 30वर्ष,प्रमय बास्की 30 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसका इलाज सीएचसी में किया जा रहा है।इधर घटना की सूचना मिलते ही बोरियो थाना पुलिस घटनास्थल पर पॅहूचकर मामले की छानबीन करना प्रांरभ कर दी है।
Comments are closed.