सहरसा-विद्यालय भवन निर्माण कार्य रोक एचएम से मांगी ढ़ेड लाख की रंगदारी

86
AD POST

एनपीएस सिमरटोका के जमीनदाता के पुत्र सहित परिजनों पर मामला दर्ज
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
नवसृजित विधालय निर्माण के लिये जिस पिता ने अपनी जमीन दान स्वरूप दी थी उसी विधालय के प्रधानाध्यापिका ने उसके पुत्र व परिजनों पर विधालय निर्माण में रोक लगा व ढ़ेड लाख रूपये रंगदारी मांगने का केश दर्ज करवा दिया।
यह मामला है सिमरी बख्तियारपुर प्रखण्ड के धनपुरा पंचायत स्थित नव प्राथमिक विधालय सिमरटोका का,इस विधालय की प्रधानाध्यपिका ने सबसे पहले इस वाक्या के संबंध में एक लिखित आवेदन प्रखण्ड शिक्षा पदाधकारी सिमरी बख्तियारपुर को देकर मामले से अवगत कराते हुऐ कनरिया ओपी पुलिस को भवन निर्माण में सहयोग करने का आदेश देने की बात कहीं थी। बीईओ सिमरी ने उसी आवेदन को अग्रसारित करते हुये कहा था कि भवन निर्माण में सहयोग किया जाय यदि किसी असमाजिक तत्व इसमें बाधा उत्पन्न करता है तो उस पर कानूनी कार्यवाही की जायें। इसी के आलोक में कनरिया ओपी पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया।
पुलिस द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी में कहा गया कि नव प्राथमिक विधालय सिमरटोका के जमीनदाता स्व श्यामदेव महतो के पुत्र मुकेश कुमार,सुभाष कुमार, भाई राजेन्द्र महतों एवं उसके पुत्र बब्लू कुमार ने विधालय भवन निर्माण कार्य को रोक रंगदारी स्वरूप ढेड लाख रूपये देने नही देने पर जान से मारने की धमकी दिया है। दर्ज मामले में कहा गया है कि उपरोक्त लोगों को पूर्व से ही उसके दरवाजे पर रखे विधालय का ट्रंक जिसमें विधालय का मुल कागजात एवं एमडीएम सामाग्री जप्त कर रखा है साथ ही भवन निर्माण सामाग्री से टावर व पिलर बना दुसरे गांव भेज दिया है।
दर्ज मामले में यही भी कहा गया कि इससे पूर्व भी निर्माण में रोक लगाने के बाद तत्कालिन ओपी प्रभारी को आवेदन दिया था तो मुखिया के द्वारा पंचायत कर ओपीध्यक्ष अपने देखरेख में भवन निर्माण कार्य लिंल्टर करवाया था।
इस संबंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष उमा शंकर कामत ने बताया कि कनरिया ओपी पुलिस के अग्रसारित आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर दिया गया। पुलिस पुरे मामले की जांच कर रही है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More