सहरसा-बाईक-पीकअप भान में सीधी टक्कर,चालक सहित तीन जख्मी एनएच 107 के पहाड़पुर बाजार के समीप हुई दुर्घटना
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के एन एच 107 के पहाड़पुर बाजार के समीप वुधवार को एक पीक अप भान व बाईक की सीधी टक्कर में मोटरसाईकिल सवार व भान का चालक सहित तीन लोग गंभीर से जख्मी हो गया।
सभी घायलों को स्थानिय लोगो ने ईलाज के अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में भर्ती कराया गया है। वही बख्तियारपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच दोनो गाड़ीयों जप्त कर मामले की छानबीन शुरू की दी हैं।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि पहाड़पुर बाजार के समीप सोनवर्षा राज की ओर से पतंजली का प्रोड्कट से भरा एक पीक अप भान सिमरी बख्तियारपुर की ओर आ रहा था की विपरीत दिया से एक तेज रफ्तार बाईक बाईक सवार में सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोड़दार थी कि बाईक का आगे का भाग व पीक अप का शीशा चखना चुर हो गया। पीक अप भान ड्राईवर सौनवर्षा राज के मैना गांव का बलवीर कुमार रहने वाला हैं वही बाईक सवार चमरू सादा का पुत्र रन्नू सादा खगड़िया जिले के मानसी थाना अन्तरगर्त नौनहा गांव का रहने वाला हैं।वही उसके साथ पीछे बाईक पर बैठे लखन सादा का पुत्र मिथलेश सादा है जो बाईक अपने ससुराल रिस्तेदार से वापस अपने गांव जा रहा था।
इस संबंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष उमाशंकर कामत ने बताया कि दोनों गाडियों को जप्त कर लिया गया है। वही जख्मीयों का ब्यान दर्ज की जा रही हैं।
Comments are closed.