सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट:-
बिहार प्रदेश लोजपा युवा प्रदेश महासचिव सह युवा नेता अमरेन्द्र कुमार यादव ने प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर कहा कि बनमा ईटहरी प्रखंड के सभी पंचायतो के कई सौ किसानो का नाम सर्वेक्षण सूची मे अंकित नही किया गया है, जबकि प्रखंड के किसानों कृषि सलाहकार को सर्वेक्षण सूची में नाम अंकित करने के लिए बोलते है तो कृषि सलाहकार बोलते है कि फसल क्षति सर्वेक्षण सूची मे नाम अंकित नही हो सकता है , क्योंकि सर्वेक्षण सूची मे नाम अंकित करने का समय समाप्त हो गया है ।
अमरेन्द्र ने कहा कि प्रखंड के सभी पंचायतो के वंचित किसानों का नाम सर्वेक्षण सूची मे अंकित नही होता है, तो लोक जनशक्ति पार्टी, प्रखंड बनमा ईटहरी के प्रखंड मुख्यालय मे किसानो के लिए प्रशासन के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करेंगे ।यहा बताते चले कि कई किसानों ने इस प्रखंड में फसल सर्वेक्षण सुची में धांधली की शिकायत की है इन लोगों का कहना है कि कृषि कर्मी अपने मनमर्जी से किसानों का नाम घर बैठे लिखा है। जमीनी स्तर पर जा कर सर्वेक्षण का काम नही किया गया है।
Comments are closed.