15 सदस्यसीय नप में 9 नंबर वार्ड बना हॉट सीट
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा ब्रजेश भारती की रिपोर्ट:-
इस नगर पंचायत चुनाव के मतदान की तारीख ज्यो-ज्यो नजदीक आ रही है सभी प्रत्याशी अपने-अपने प्रचार को गति देने में लग गये है। तेज धुप की परवाह किये बगैर सभी प्रत्याशी घर-घर जा कर वोट मांगने का काम कर रहें है। हलांकि मतदान की तिथि नजदीक आने के बावजूद मतदाता चुप्पी तोड़ने को तैयार नही दिख रहें है जो भी आते उन्हें अपना आर्शिवाद दे छुटकारा पा लेते है। वोटर के चुप्पी साधने का एक कारण चुनाव विशेषज्ञ,किसी भी प्रत्याशी का जीत जाने को बाद उस जीते प्रत्याशी का कार्यप्रणाली पहले वाले जीते प्रत्याशी का जैसा ही हो जाना माना जा रहा है। मतदाता इस बार भी अब तक खामोश हैं। वोटर ज्यादातर खामोश ही रहते हैं। चुनाव से पहले भी, चुनाव के बाद भी। बस उनके पास केवल एक विकल्प वोट देना भर है। वह दे देते हैं। कई बार वोटर प्रयोग करते हैं। जिससे अप्रत्याशित फैसले भी आते रहे हैं। यह बात दीगर है कि जिन्हें जीताते हैं, उनकी कार्यप्रणाली भी पूर्ववर्ती की तरह ही होती है। ऐसे में वह चुप्पी तोड़ें भी तो किसके लिए और क्यों? बस मन आता है तो परिवर्तन कर लेते हैं। इस परिवर्तन को अपने पक्ष में मोड़ने के लिए प्रत्याशी स्वयं तो दर-दर घूम ही रहे हैं, बड़े नेता भी छोटे स्थानों की धूल फांक रहे हैं। मतदाताओं को रिझाने के लिए हर संभव टोटके अपनाए जा रहे हैं।
नगर पंचयात के मतदाताओं को रिझाने के लिए नए-नए नुस्खे अपनाए जा रहे हैँ। प्रचार माध्यम के रूप में सबसे अधिक संगीत का प्रयोग हो रहा है। वही प्रत्याशियों द्वारा पंपलेट वाट्सअप एस एम एस के माध्यम से मतदाताओं से वोट देने की अपील भी कर रहे हैं। घर-घर में बच्चों-बूढ़ों, युवा तथा गृहणियों की जुबां पर ये गीत सुनाई दे रहे हैं।
नगर पंचायत के 15 वार्ड से पूर्व में जीते प्रत्याशी इस बार भी मतदाताओं से आशीर्वाद स्वरूप वोट की मांग कर रहे हैं वहीं मतदाताओं ने भी 5 वर्षों में उनके द्वारा किए गए कार्यों का जवाब मांगे जाने पर प्रत्याशी के पसीने छूट रहे हैं प्रत्याशियों द्वारा वार्ड के विकास के लिए किये गये विकास कार्य की गिनती करवा रहें है लेकिन मतदाता संतुष्ट नजर नहीं आ रहे हैं।
आग उगलती गर्मी को देखते हुए प्रत्याशियों ने धूप उगने से पूर्व ही मतदाताओं के घर जा जाकर वोट मांग रहे हैं वही मतदाता खासे परेशान नजर आ रहे हैं क्योंकि इतनी सुबह अपने घरों में सो होने के कारण इस तरह लगातार प्रत्याशियों के घर आने से खासे परेशान नजर आ रहे हैं वही मतदाता अपनी चतुराई का परिचय देते हुए सभी प्रत्याशियों को अपना पूर्ण समर्थन देने का आशीर्वाद देते हुए खुशी-खुशी अपने घरों से विदा कर रहे हैं।
वही चुनावी मौसम में प्रत्याशियों के खासे कार्यकर्ताओं के अपनी पहचान बना चुके बरसाती मेंढक की तरह चुनाव में उतर आए नेताओं ने चाय एवं पान के दुकान पर प्रत्याशियों के खर्चे पर लुफ्त उठाते हुए अपना खुद का समीकरण देते हुए जीत की घोषणा भी कर रहे हैं वही प्रत्याशी भी अपने समर्थकों की इस कार्य से खांसे खुश नजर आ रहे हैं। इस बार इस नगर पंचायत क्षेत्र का सबसे हॉट सीट वार्ड नं 9 बन गया है इस सीट से निवर्तमान पार्षद चन्द्मणी व पूर्व जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन के बीच कांटे की टक्कर के बीच सबसे चर्चित सीट में गिनती हो रही है। इन दोनो व्यक्तियों के लिये यह चुनाव प्रतिष्ठा का चुनाव बन गया है। हलांकि यहा के मतदाताओं की चुप्पी भी चुनाव को दिलचस्प बना रही है ऐसे में देखना बडा़ दिलचस्प होगा की उंट इस करवट बैठेगी या उस करवट या फिर किस करबट।
