चार बदमाश बकरी बेचने का प्रलोभन देकर गांव से ले गया बाहर दिया घटना को अंजाम
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बसतपुर गांव के समीप नहर पर दो पशु व्यापारी से हथियार के बल पर चार बदमाशों ने मारपीट कर 21 हजार रूपये की लूट कर ली।
दोनो पीड़ीत व्यापारी को इलाज के लिये अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में भर्ती कराया गया है।जहां दोनो जख्मीयों का ईलाज किया जा रहा हैं।
घटना के संबंध में जख्मी व्यापारी रायपुरा पंचायत के भौरहा गांव निवासी मो लालो व मो मसीर ने बताया कि हमदोनों शनिवार की दोपहर बकरी,खस्सी खरीदनें बसतपुर गांव गया था एक मोटरसाईल पर सवार दो लोग अनमोल यादव व बीजो यादव उसके साथ दो अन्य अज्ञात व्यक्ति आया और बोला हमलोगो के पास भी बकरी,खस्सी है बेचना है चलो मेरे साथ। हमदोनों गांव से बाहर नहर के समीप जब हमदोनों पहुंचें तो वे लोग देशी कट्टा निकाल तान बोला जो रूपया है जल्दी निकालो और बाकी लोग मारपीट करने लगा। हमदोनों 20 हजार 6 सौ रूपये जो पास था निकाल दे दिया।सभी लोग घमकी देते हुये चला गया। तब हमलोग स्थानिय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचे।
इस संबंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष उमाशंकर कामत से पुछे जाने पर बताया कि मामले की छानबीन की जा रही हैं।
Next Post
Comments are closed.