ताला की कुंडी तोड़ किया हाथ साफ
सिमरीबख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती।
बख्तियारपुर थाना के सरडीहा पंचायत स्थित जमुनियॉ चौक पर बीती रात अज्ञात चोरों ने दो दूकान में लगे ताले की कुंडी तोड़ कर चोरी कर लिया।
चोरो ने करीब ढेड लाख के समान पर हाथ साफ कर दिया । वही पीड़ित दूकानदार रमेश कुमार सिंह ने कहा कि मैं जमुनियॉ चौक पर किराना दूकान करता हूँ और रोजाना के भांती रात आठ बजे अपनी दूकान बंद कर घर चला गया जब सुबह दूकान पहूँचा तो देखा ताला की कुंडी टूटी पड़ी थी अंदर प्रवेश किया तो दो फोटो स्टेट मशीन और चावल व दाल ,चूड़ा और दस कैरेट ठंडा व गल्ले में रखे कुछ नगदी सहित करीब एक लाख रूपये की सामग्री गायब थी।
वही बगल के दूसरी दूकान में भी चोरों ने हाथ साफ किया,दुकानदार नितेश कुमार सिंह ने बताया कि मेरे दूकान की भी ताला की कुंडी तोकर दुकान में रखे कम्प्यूटर सेट दो प्रिंटर व ठंडा सहित करीब पचास हजार रूपये की समान गायब था । वही पीड़ित दूकानदारों ने थाना में आवेदन देकर कारवाई की मांग की है ।
Comments are closed.