माठा-फनगोहाल्ट सड़क मार्ग के कोपरिया गांव के समीप हुई घटना
सभी मृतका कोपरिया गांव का रहने वाला,गांव छाया मातम
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट:-
अनुमंडल क्षेत्र के सलखुआ थाना क्षेत्र के माठा-फनगोहाल्ट सड़क मार्ग के कोपरिया गांव के समीप शुक्रवार को एक तेज रफ्तार ट्रेक्टर पलटने से उस पर सवार दो महिला सहित तीन लोगों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई।घटना के बाद चालक गाड़ी छोड़ फरार हो गया।
वही दो लोगों के जख्मी होने की सुचना मिली हैं।जख्मी का ईलाज निजी क्लिनीक में कराया जा रहा हैं।जिसमें एक कि हालत गंभीर बताई जा रही है।
वही घटना की सुचना पर सलखुआ पुलिस घटना स्थल पहुंच शव को कब्जें में ले पोस्टमार्टम के लिये सहरसा भेज दिया है वही ट्रेक्टर को जप्त कर फरार चालक की खौजबीन की जा रही है।
घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शीयों ने बताया कि कोपरिया गांव से एक ट्रेक्टर फनगोहाल्ट की ओर जा रहा था गांव से कुछ दुरी पर स्थित भारत पेट्रोलियम पंप के समीप कुछ लोग ट्रेक्टर पर सवार हो गया। जैसे ही ट्रेक्टर गांव से कुछ दुरी पर स्थित बघमरूआ बहियार के समीप पहुंची अचानक ट्रेक्टर पर से चालक का नियंत्रण खो गया,ट्रेक्टर सड़क किनारे तीस फीट गड्डें में पलट गई। ट्रेक्टर पलटने ही आसपास के लोग दौड़े लेकिन तब तक देर हो चुकी थी उस पर सवार कोपरिया गांव निवासी श्रवण यादव की पत्नी 28 वर्षीय रूबी देवी,अरूण यादव की पत्नी 30वर्षीय सुनिता देवी एवं फुलो साह का 18 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार की मौत ट्रेक्टर में दब कर हो गई। घटना की सुचना मिलते ही लोगो की भीड़ घटना स्थल पर उमड़ पड़ी। वही मृतको के परिजनों के चित्कार से माहौल गमहीन हो गया।
इस संबंध सलखुआ थानाध्यक्ष तरूण कुमार तरूणेश ने बताया कि ट्रेक्टर को जप्त कर शवों को पोस्टमार्टम के लिये सहरसा भेज दिया गया है। ट्रेक्टर को जप्त कर फरार चालक की खौजबीन की जा रही हैं।वही घटना के कारणों का भी पता लगाया जा रहा हैं।
Comments are closed.