सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती।
क्या आप चार पहिया वाहन नही चलाना जानते है तो चिंता मुक्त हो जाये अब चार पहिया वाहन चलाना सिखने के लिये जिला मुख्यालय नही जाना पड़ेगा। सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के पहाड़पुर बाजार ड्राइविंग स्कुल खुल गया है।
शुक्रवार को बख्तियारपुर थानाध्यक्ष उमाशंकर ने विधिवत रूप से इन्टरनेशनल ड्राइविंग स्कूल का उद्धाटन फीता काट कर किया। इस मौके पर उन्होंने उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुये कहा कि सिमरी बख्तियारपुर के लोगों के लिये यह स्कूल खुलने से गाड़ी चलाना सिखने का अच्छा मौका मिलेगा। आज कल अक्सर रोड दुर्धटना मामले में देखा जा रहा की गाड़ी चलाने में लाहपरवाही बरती गई है सही रूप से चलाने की जानकारी के अभाव में दुर्धटना होती है। इस तरह के स्कूल खुलने से गाड़ी ड्राईव करने की सही जानकारी मिलने पर सड़क दुर्धटना में कमी आयेगी।
वही स्कूल संचालक साकिब मंजर ने कहा कि इस स्कूल मे सभी लग्जरी कार को चलाने गुर कुशल प्रशिक्षक के द्वारा सिखाया जाएगा। रजिस्ट्रेशन शुरू है कुछ दिनों बाद प्रशिक्षण शुरू कर दी जायेगी। इस अवसर पर उमर खेयम,महबूब आलम,चाँद मंजर इमाम,करीम जुबेरी,फैजल हासमी,कासिफ,शहनवाज सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Comments are closed.